Aman 12:00:00 AM 20 May, 2017

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है

☄ पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,
☄ फिर लोग साथ छोड़ेंगे,
☄ फिर विरोध करेंगे

_फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे_

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर,
_मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा_।।

Related to this Post: