Home
Forum
Login
Kishan Exp
12:00:00 AM 21 Feb, 2017
जिंदगी मेँ सुखी होने का एक रास्ता है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ये फोन बेच के
ये फोन ले लो!
Back
Forum
Related to this Post:
#40019 Afsar
12:00:00 AM 27 Jul, 2017
एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई
तो एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार
लेने उनके घर जा पहुंचा।
दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये
पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे।
उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई ।
संवाददाता उनके सुखी जीवन का राज जानने के लिये उत्सुक था।
पति ने बताया - हमारी शादी के फौरन बाद हमलोग
हनीमून मनाने के लिये
शिमला गये हुये थे। वहां हम लोगों ने घुड़सवारी की।
मेरा घोड़ा तो ठीक था पर जिस घोड़े पर मेरी पत्नी सवार थी
वह जरा सा नखरैल था।
उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया।
पत्नी ने घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुये कहा - यह पहली बार है ।
और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई।
थोड़ी दूर चलने के बाद घोड़े ने फिर उसे नीचे गिरा दिया।
पत्नी ने अबकी बार कहा - यह दूसरी बार है।
और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई।
तीसरी बार जब घोड़े ने उसे नीचे गिराया तो मेरी पत्नी ने घोड़े से कुछ नहीं कहा,
बस अपने पर्स से पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी।
मैं अपनी पत्नी पर चिल्लाया - `ये तुमने क्या किया !
तुमने एक बेजुबान जानवर को मार दिया! क्या तुम पागल हो गई हो ?`
पत्नी ने मेरी तरफ देखा और कहा - `ये पहली बार है!`
और बस, तभी से हमारी जिंदगी सुख और शान्ति से चल रही है।