Home
Forum
Login
arman
12:00:00 AM 21 Jul, 2017
मास्टर – एक ऐसी औरत जो आज तक
कभी ना हँसी हो
उसे क्या कहेंगे ??
पप्पू -“हसीना”
Back
Forum
Related to this Post:
#2381 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
👩महिला-- ये लिपिस्टिक कितने की है ?
👳दुकानदार-- सतरह रुपये की !
👩महिला -- सत्तर !!!
मै पचास रूपये से एक रूपये भी उपर नही दूँगी ! देना हो तो दो ?
👳दुकानदार -- बहनजी,आपने गलत सुना !मैने सत्तर नही, सतरह रूपये बोला था !
👩महिला-- बारह रूपये में देनी हो तो बात करो.....!!
😀😆😂😊😜😀😆😂😜
👉👴😳😳😬😬😡😡🏃🚶
पपू पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था |
पांच सौ फुट की ऊचाई पर उडते -उडते अचानक हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा |
प्रशिक्षक ने पूछा -क्या हुआ ?
जवाब मिला -कुछ नही , ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी , सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे |
लड़की – “तुम क्या काम करते हो ?”
लड़का – “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
लड़की - “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
लड़का – “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए
संता गधे पर बैठकर कॉलेज जाता था.
फायनल इयर में वह फ़ैल हो गया और फिर पैदल कॉलेज जाने लगा.
बताओ क्यों ?
क्योंकि गधे की ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी !
शरारती बच्चा :मास्टरजी एक सवाल पूछें
मास्टर जी :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
सकता है ।
बच्चा : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
उस में रख देंगे ।
बच्चा :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
एक जानवर नहीं आया । उसका
नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
में बंद कर दिया था 😆 😆 😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।
बच्चा : रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !
बच्चा : फिर गलत जवाब ।
मास्टर : हरामजादे---बोल कैसे ?
बच्चा : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आपकी इतनी फटती क्यों
है? आपको तो पता है कि;सभी जीव -
जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे
आ जाएगा 😀😀😀😀
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭😭
हंसना बाद में पहले फारवर्ड करो ok boys
😃 😃 😃
दो चूहे बाइक पर घूम रहे थे.
,
शेर के बच्चे ने लिफ्ट मांगी.
,
एक चूहा बोला – सोच ले !
फिर तेरी माँ कहीं ये न कहे
कि गुंडों के साथ घूमता है … ?
मैं पिकनिक पर दोस्तों को शमशान घाट पर ले आया!
दोस्त बोले : ये कहाँ लेकर आ गए-?
मैने कहा-अरे पगलो,
-"लोग मरते हैं " यहाँ आने के लिए !!!
😝😝😝😝
#3442 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
पप्पू –“क्यों मान लूँ आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
मास्टर साहब – “अरे मान ले न !
मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
पप्पू – “ठीक है …”
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए
तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
पप्पू – “20 !!!”
मास्टर साहब – “कैसे ?”
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”
#11982 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गयी,
लड़की – लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर – 10 बजे,
लड़की – अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर – 2 बजे,
लड़की – अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर – 2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहाँ है ?
लड़की – जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है
स्टेशन मास्टर बेहोश 😂😂😀😝
#17791 Happy
12:00:00 AM 25 Mar, 2017
हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता… लोग सवाल उल्टे करते हैं। नहीं यकीन आता, तो पढ़िए मस्त जोक…
———–
जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?
आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए ।
———–
ग्राहक: थारी भैंस की एक आंख तो खराब सै, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपये मांगन लाग्र्या सै?
आदमी: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर..?????
———–
हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के…?
ताऊ: बड़े कर सके है के !!
———–
ताऊ मास्टर से – “मेरा छोरा पढाई मै कैसा सै ?”
मास्टर -“चौधरी यू समझ ले,……आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही करी थी ।”
———–
टीचर: तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे।
जाट: थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।?
————————–
जाट…… दिल्ली चला गया
रेलवे स्टेशन पै अखबार वाले से bola एक अखबार देना…
अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी ka
जाट ….. भाई कोईसा दे दे मने तो रोटी लपेटनी है|
—————————
पत्नी हरियाणा पुलिस से-
जी म्हारा घरवाला 5 दिन पेहला गोभी लेन गया था
इब तक कोणी आया
हरियाणा पुलिस- फेर के होया,
कोई और सब्जी बना ले, जरुरी है गोभी बनानी .
—————————–
लाजवाब हरियाणा
हरियाणवी लड़की: पासपोर्ट साइज फोटो खींच दे, अर उसमें मेरी नई चप्पल भी आनी चाहिए
फोटोग्राफर बी हरियाणवी था। बोल्या उकड़ू बैठ जा।
#18635 Ramking
12:00:00 AM 14 Apr, 2017
पप्पु एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर: – भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया, उसे उठाने के चक्कर में
मेरे नाख़ून ही टूट गए…!!!
;;
;;
;;
;;
;;
पप्पु पिता: – मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ, साले ने बिजली के
सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी, सारे होंठ जल गए…
#18684 Ramking
12:00:00 AM 14 Apr, 2017
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में
रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे…!!!
वेटर ने पूछा: – मास्टरजी ख़ाली कटोरी में
कैसे खा रहे हैं…???
;;
;;
;;
;;
;;
मास्टर जी: – भइया, हम गणित के अध्यापक हैं…!!!
दाल हमने “मान ली” है….!!!
#18685 Ramking
12:00:00 AM 14 Apr, 2017
एक बार प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी
गहरी नींद मे सो रहे थे…!!!
;;
तभी कलेक्टर साहब आ गये, मास्टर जी
पकडे गये…!!! बहुत देर उठाने के बाद तब
मास्टर की नींद खुली और
बोले: – बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता है, इसे कहते है
गतिविधि आधारित शिक्षण…!!!
“कलक्टर साहब सन्न” मास्टर से बचकर रहना रे…!!!
#37860 Afsar
12:00:00 AM 19 Jul, 2017
मास्टर – आज मैं तुमसे ऐसा सवाल पूछूंगा ,,
कि तुम जवाब नहीं दे पाओगे ,,
बताओ – एक मोटरसाइकिल पर 13 आदमी कैसे बैठें ,
पप्पू -बहुत आसान है सर ,
एक ड्राइवर और 2 छक्के…
मास्टर आज तक कोमा में है
#38557 Afsar
12:00:00 AM 22 Jul, 2017
एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गयी,
लड़की – लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर – 10 बजे,
लड़की – अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर – 2 बजे,
लड़की – अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर – 2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहाँ है ?
लड़की – जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है 🙂 😉
स्टेशन मास्टर बेहोश 🙂