एक बुड्ढा आया, साथ में एक बुढ़िया लाया...होटेल में जाकर वेटर को बुलाया, दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया, पहले बुड्ढे ने खाया, बुढ़िया ने बिल चुकाया, फिर बुढ़िया ने खाया, बुड्ढे ने बिल चुकाया, ये देखकर वेटर का सिर चकराया, वह उनके पास आया और बोला, 'जब तुम दोनों में इतना प्यार है तो खाना एक साथ क्यों नहीं खाया?' इस पर बुड्ढ़े ने फरमाया, 'जानी तेरा सवाल तो नेक है पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है।'
