harman 12:00:00 AM 22 Mar, 2017

बच्चा: ममी, प्रेग्नेंट का मतलब क्या होता है? मां गुस्से में बच्चे को देखती है तो बच्चे को लगता है कि शायद गुस्सा होने को ही प्रेग्नेंट होना कहते होंगे। दूसरे दिन बच्चा स्कूल से आते वक्त एक लड़की के ऊपर गिर जाता है। लड़की की मां अपनी बेटी को उठाते हुए बच्चे को डांटती है। बच्चा: आंटी, गिरा तो आपकी बेटी के ऊपर हूं, और प्रेग्नेंट आप हो रही हैं। बच्चा हूं, गलती हो जाती है। ऐसे बात-बात पर प्रेग्नेंट होंगी तो कैसे चलेगा?

Related to this Post: