"एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया,
वहाँ से एक बिल्ली गुजर रही थी, तो चूहे ने बिल्ली से कहा कि
मुझे यहाँ से निकालो फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने लात मारकर गिलास गिरा दिया,
चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली ने कहा: झूठे,
धोखेबाज तुम तो कह रहे थे मुझे निकालो,
फिर बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला: जान नाराज मत होना,
उस समय मैं शराब के नशे में था।"
