एक बार संता शिकार करने चला गया उसने जाते ही
एक कबूतर को मार दिया वह कबूतर जाकर एक खेत में गिरा,
जब वह बाड़ा पार करके उस कबूतर के पास पहुंचा
तभी एक किसान वहां आया और संता को पूछने लगा
कि वह उसकी प्रोपर्टी में क्या कर रहा है?
संता ने कबूतर को दिखाते हुए कहा
कि मैंने इस कबूतर को मारा
और ये मर कर यहाँ गिर गया मैं इसे लेने आया हूँ!
किसान ने कहा ये कबूतर मेरा है
क्योंकि ये मेरे खेत में पड़ा है!
संता ने कहा क्या तुम जानते हो तुम
किससे बात कर रहे हो?
किसान ने जवाब दिया नहीं मैं नहीं जानता
और मुझे इससे भी कुछ नहीं लेना है कि तुम कौन हो!
संता ने कहा मैं लुधिआना का एक बहुत मशहूर वकील हूँ,
और अगर तुमने मुझे इस कबूतर को ले जाने से रोका तो
मैं तुम पर ऐसा मुकदमा चलाऊंगा कि तुम्हें तुम्हारी जमीन जायदाद से
बेदखल कर दूंगा और तुम्हें एक पल में रास्ते का भिखारी बना दूंगा!
किसान ने कहा हमारे भटिंडा मैं तो बस एक
ही कानून चलता है लात मारने वाला!
संता ने कहा मैंने तो कभी इसके बारे में नहीं सुना!
किसान ने कहा मैं तुम्हें तीन लातें मारता हूँ
अगर तुम वापिस उठकर तीन लातें मुझे मार पाओगे
तो तुम इस कबूतर को ले जाना!
संता ने कहा ये ठीक है
उसने उस किसान को देखा कि वह तो बिल्कुल कमजोर सा है
तो इसकी लातों से उसे क्या फर्क पड़ने वाला ये सोचकर
उसने कहा ठीक है मारो!
किसान ने बड़ी बेरहमी से संता को पहली लात टांगों के बीच में
मारी जिससे संता मुहं के बल झुक गया!
किसान ने दूसरी लात संता के मुहं पर मारी
जिसके पड़ते ही वह जमीन पर गिर गया!
तीसरी लात किसान ने संता की पसलियों पर मारी
बड़ी देर बाद संता उठा और जब वह लात मारने के लायक हुआ
तो संता ने कहा अब मेरी बारी है!
किसान ने कहा, चलो छोड़ो यार! ये कबूतर तुम ही रखो!
