Afsar 12:00:00 AM 27 Jul, 2017

दो शिकारी एक हेलीकाप्टर किराए पर लेकर घने जंगलों
में शिकार करने गए। दिन भर की मेहनत के बाद उन्होंने
दो जंगली भैंसों का शिकार कर लिया।

चलते वक़्त हेलीकाप्टर का पायलट बोला, "
एक समस्या है। हेलीकाप्टर इतना वजन लेकर नहीं उड़ सकता...
हम एक ही भैंसे को साथ ले जा सकते हैं।`

एक शिकारी बोला, "कैसी बात कर रहे हो भाई?
पिछले महीने हम जिस हेलिकॉप्टर से आये थे

उसका पायलट तो बड़े आराम से दो भैंसों को लेकर गया था।`
शिकारी की बात सुनकर पायलट ने दो मिनट कुछ सोचा,

फिर बोला, `ऐसी बात है तो ठीक है... दोनों को लाद लेते हैं।`
दोनों भैंसों को लादने के बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर उड़ाया

लेकिन अधिक वजन होने के कारण वह नियंत्रण से बाहर होने लगा
और थोड़ी दूर जाकर आख़िरकार क्रैश हो गया।
खुशकिस्मती से तीनों को मामूली चोटें ही आईं, जान बच गई।

हेलिकॉप्टर के मलबे से निकलते हुए
एक शिकारी ने दूसरे से पूछा, `यार, कुछ अंदाजा है कि हम कहाँ पर हैं?`

`पिछले महीने हमारा हेलिकॉप्टर जिस जगह क्रैश हुआ था...
उससे दो मील दक्षिण में।"
दूसरे शिकारी ने अपने मोबाइल में जीपीएस देखते हुए बताया।

Related to this Post: