Happy 12:00:00 AM 27 Mar, 2017

खूब कमाओ, खूब खर्च करो, उपभोग करो, दान करो,

लेकिन इतना इकट्ठा मत करो कि तबीयत जरा सी ख़राब होने पर बेटे डाक्टर की जगह वकील को बुला लाएं..!!

————

कुछ हँस के बोल दिया करो,
कुछ हँस के टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी,
मगर कुछ फैंसले वक्त पे डाल दिया करो,
न जाने कल कोई हंसाने वाला मिले न मिले..
इसलिये आज ही
हसरत निकाल लिया करो !!

————

हमेशा समझौता करना सीखिए..
क्योंकि
थोड़ा सा झुक जाना,
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए
तोड़ देने से बहुत बेहतर है!!

Related to this Post: