Reena 12:00:00 AM 31 Jan, 2018

🍃"सफलता" की पोशाक
कभी तैयार नहीं मिलती
इसे बनाने के लिए
"मेहनत" का हुनर चाहिए.!

✍🏻"अच्छे" और "सच्चे" रिश्ते
न तो "खरीदे" जा सकते हैं,
न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं

_इसलिए_

उन लोगों को जरूर "महत्व" दें
जो "आपको" महत्व देते हैं...

🌹🌹 🌹🌹

----------------------------------------------------------------------------

🌿 🌺👉सुंदर सुबह का 👈🌺🌿
मीठा मीठा
🌿🌺👉नमस्कार..👈🌺🌿

ना घुमने के लिये कार चाहिए ,
ना गले के लिए हार चाहिए ,

" भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने बहुत बड़ी बात कही है " !!!

जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए..... 😊
🙏😊 😊🙏

----------------------------------------------------------------------------

माली प्रतिदिन पौधों में पानी
देता हॆ।
मगर फल🍐सिर्फ
मौसम में ही आता हॆ।
इसीलिये जीवन में धॆर्य रखें
प्रत्येक चीज अपने समय पर
होगी
प्रतिदिन बेहतर काम करें
समय पर फल जरुर मिलेगा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌻🌻🌻🌻🌻
नेक लोगों की संगत से
हमेशा भलाई ही मिलती हे,
क्योंकि....
हवा जब फूलो से गुज़रती हे,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे.

💐💐💐💐💐💐💐💐
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

----------------------------------------------------------------------------

.•""•.¸
🌾🌹🌾
💓दिल 💓ने कहा की
कोई याद कर रहा है
मैने सोचा 💞दिल💓
मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी
तो ख्याल आया
की कोई अपना ही
मेसेज का इंतजार
कर रहा है🌹

💖

¸.•""•.¸
🌾🌹🌾

----------------------------------------------------------------------------

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

भरोसा खुद पर रखो
तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो
कमजोरी बन जाती है…!
आप कब सही थे...
इसे कोई याद नहीं रखता।
लेकिन आप कब गलत थे...
इसे सब

Related to this Post: