Home
Forum
Login
QUOTES4WISHES
Bareilly@99
15:54:24, 26 October, 2025
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।
Back
Forum
Related to this Post:
#1950 ADMIN
02:21:53 PM 12 Oct, 2016
एक गाँव में एक काणा रहता था,
सब लोग उसकी एक आँख होने की वजह से "काणा" "काणा" कह कर चिढाते थे..
उसे इस बात से बहौत तकलीफ होती थी..
उसने एक दिन सोचा की इन गाँव वालो को सबक सिखाता हूँ..
उसने रात को 12 बजे अपनी दूसरी आँख भी फोड़ ली और पुरे गाँव में चिल्लाता हुआ दोड़ने लगा
"मुझे भगवान दिखाई दे रहें हैं
अच्छे दिन दिखाई दे रहे हैं"..
ये सुनकर गाँव वाले बोले,
“अबे काणे तुझे कहाँ से भगवान या अच्छे दिन दिखाई दे रहें हैं”???
तो उसने कहा की रात को मेरे सपने में भगवान ने दर्शन दिया और बोले की अगर तू अपनी दुसरी आँख भी फोड़ ले तो "अच्छे दिन" दिखाई देंगे..
इतना सुनकर गाँव के सरपंच ने
कहा, की मुझे अच्छे दिन देखने हैं..
तो अँधा बोला की दोनों आँखे फोडोगे तभी दिखाई देंगे "अच्छे दिन"..
सरपंच ने हिम्मत करके अपनी दोनों आँखे फोड़ लीं..
पर ये क्या अच्छे दिन तो दूर अब तो उसे दुनिया दिखाई देना भी बंद हो गई..
सरपंच ने अँधे से कान में कहा की "अच्छे दिन तो दिखाई नहीं दे रहे"..
तो अँधा बोला "सरपंच जी सबके सामने ये सच मत बोलना, नहीं तो सब आप को मुर्ख कहेंगे, इसलिए
बोलो अच्छे दिन आ गए..
इतना सुनकर सरपंच ने ज़ोर
से बोला "मुझे भी अच्छे दिन दिखाई दे रहे हैं"..
इसके बाद एक एक करके पुरे गांव वालों ने अपनी आँखे फोड़ डालीं और मजबूरी में वही बोल रहे थे जो सरपंच ने कहा..
"अच्छे दिन आ गये"..! 😎
यही हाल "नरेन्द्र मोदी" के समर्थक "भक्तगणों" का है..
आँखे तो फोड़ ली हैं अपने ही हाथों से, अब तो मजबूरी में बोलना ही पड़ेगा -
"अच्छे दिन आ गए"
मोदी जी से बड़ा होशियार पूरी दुनिया में कोई नहीं है !
मोदी जी अकेले ऐसे इन्सान हैं जिन्होंने 125 करोड़ लोगों को एकसाथ बेवक़ूफ़ बनाया !
कालाधन वापस आ गया - घंटा🔕
धारा 370 हट गयी - घंटा 🔕
राम मंदिर का निर्माण शुरू - घंटा🔕
पाकिस्तान की बोलती बंद - घंटा 🔕
चीन डर से थर-थर काँप रहा है - घंटा 🔕
महंगाई कम हो गयी - घंटा 🔕
रेल किराया कम हो गया - घंटा 🔕
प्लेटफोर्म टिकेट फ्री में मिलने लगी - घंटा 🔕
बीमा छेत्र में नौकरियों के अंबार लगे हैं - घंटा 🔕
किसानों की ज़मीन वापस हो गयी - घंटा 🔕
यूरिया फ्री में मिलने लगा - घंटा 🔕
दाऊद रास्ते में है - घंटा 🔕
हाफिज सईद को फांसी हो गयी - घंटा🔕
और अब चार महिन बाद कर्मचारीयो को भी मिलेगा -🔕
भक्त अब इन घंटों को बैल की तरह अपने गले में बांधें या एक घंटों की दुकान खोल लें!
अच्छे दिन आ गये ???
🔔🔔🔔
#29184 Afsar
12:00:00 AM 15 Jun, 2017
राहत-ए-जाँ से तो ये दिल का बवाल अच्छा है;
उस ने पूछा तो है इतना तेरा हाल अच्छा है;
माह अच्छा है बहुत ही न ये साल अच्छा है;
फिर भी हर एक से कहता हूँ कि हाल अच्छा है;
तेरे आने से कोई होश रहे या न रहे;
अब तलक तो तेरे बीमार का हाल अच्छा है;
ये भी मुमकिन है तेरी बात ही बन जाए कोई;
उसे दे दे कोई अच्छी सी मिसाल अच्छा है;
दाएँ रुख़्सार पे आतिश की चमक वजह-ए-जमाल;
बाएँ रुख़्सार की आग़ोश में ख़ाल अच्छा है;
क्यों परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम';
होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है।
#35466 arman
12:00:00 AM 16 Jul, 2017
राहत-ए-जाँ से तो ये दिल का बवाल अच्छा है;
उस ने पूछा तो है इतना तेरा हाल अच्छा है;
माह अच्छा है बहुत ही न ये साल अच्छा है;
फिर भी हर एक से कहता हूँ कि हाल अच्छा है;
तेरे आने से कोई होश रहे या न रहे;
अब तलक तो तेरे बीमार का हाल अच्छा है;
ये भी मुमकिन है तेरी बात ही बन जाए कोई;
उसे दे दे कोई अच्छी सी मिसाल अच्छा है;
दाएँ रुख़्सार पे आतिश की चमक वजह-ए-जमाल;
बाएँ रुख़्सार की आग़ोश में ख़ाल अच्छा है;
क्यों परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम';
होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है।
#37881 Afsar
12:00:00 AM 19 Jul, 2017
टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा” 🙂 😉
टीचर बेहोश 🙁
#39814 Afsar
12:00:00 AM 26 Jul, 2017
क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है।
आइए जानते हैं:
तोहफे में घड़ी दी
बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा...
मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
पति Shocked
तोहफे में गह़ना दिया
बीवी: फालतू पैसों की बर्बादी करी...
पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूँ...
आखिरी बार तो तुम्हारी साली की शादी में 2 महिने पहले पहने थे।
पति Confused
तोहफे में मोबाइल दिया
बीवी: मेरे पास तो पहले से हैं,
और वैसे भी तुम्हारा वाला ज्यादा अच्छा है।
पति: ठीक हैं,
तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूँ।
बीवी: रहने दो, महंगा होगा।
वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते।
पति फिर चिंतित
तोहफे में परफ्यूम दिया
बीवी: ये नहीं नहाने वालों के चोचले हैं...
और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो?
पति का सिर चकराया
तोहफे में रेशमी साड़ी दी
बीवी: ये कौन पहनता है आजकल?
कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे
फिर रखी रहेगी।
पति के दिमाग का दही
तोहफे में सूट दिया
बीवी: फिर पैसों की बर्बादी...
इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं।
इसको भी रखने का सिर दर्द ले आए...
पति के सिर मे दर्द
तोहफे में गुलदस्ता दिया
बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए?
इससे अच्छे फूल तो बाहर गमले में लगे है।
पति बाहर गमले से फूल ले आया
बीवी: ये क्यों तोड़ दिया?
दिखने में कितने अच्छे लगते थे
और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा के लिए छोड़ा था।
पति का हाल खराब
तोहफे में कुछ नहीं दिया
बीवी: आज क्या दिन है?
पति: सोमवार
बीवी: ऊहुँ... तारीख?
पति : 18 जूलाई
बीवी: तो?
पति: तो, हैप्पी बर्थडे!
बीवी: बस! मेरा तोहफ़ा कहाँ है?
पति बेहोश
पत्नी पीड़ित संघ द्वारा जनहित में जारी!
#42921 Afsar
12:00:00 AM 15 Sep, 2017
टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा” :)
टीचर बेहोश
#45829 Reena
12:00:00 AM 19 Mar, 2018
टीचर👨 – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू👦 – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड🙍 से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा👴 ने बॉयफ्रेंड 👵के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
👨टीचर बेहोश
😁😁😁😁😁
#47657 Reena
12:00:00 AM 05 Jun, 2018
टीचर👨 – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू👦 – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड🙍 से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा👴 ने बॉयफ्रेंड 👵के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
👨टीचर बेहोश
😁😁😁😁
#48434 Reena
12:00:00 AM 27 Jun, 2018
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब हम
महफिल में कदम रखते है,
#साग़र ने इस बात कभी गरूर नहीं किया
दिल में बसने वालों को दिल से दूर नहीं किया।