Home
Forum
Login
GYANI
Kanpuriya
16:36:07, 3 November, 2025
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,जिंदगी सौ साल की दे..
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दे..!!! ?
Back
Forum
Related to this Post:
#1313 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
मोदीजी : "मैं आपसे 50 दिन माँगता हूँ"
.
.
.
सर... नहीं दे सकता😥...
शादीशुदा आदमी 😢का ऐक दिन भी उसका नहीं होता...
.
.
जाने दीजिए आप नहीं समझोगे...
😁😁😁
#1728 ADMIN
08:31:52 PM 12 Mar, 2016
मांगता हूँ तो देती नहीं हो,
जवाब मेरी बात का..!! 😛
.
और देती हो तो खड़ा हो जाता है,
रोम-रोम जज्बात का.. 😳
.
मूह में लेना तुम्हे पसंद नहीं,
एक भी कतरा शराब का..😛
.
फिर क्यूँ बोलती हो के धीरे से डालो,
बालों में फूल गुलाब का..... 😛
.
वोह सोती रही में करता रहा,
इंतज़ार उसके जवाब का.. 😳
.
अभी उसके हाथ में रखा ही था
के उसने पकड़ लिया,
गुलदस्ता गुलाब का.. 😛
.
उसने कहा पीछे से नहीं आगे से करो,
दीदार मेरे हुस्न-ओ-शब्बाब का.. 😛
.
उसने कहा बड़ा मज़ा आता है जब अन्दर जाता है..
कानो में एक एक लफ्ज़ तेरे प्यार का..!! 😛 💞
.
भाई संस्कारी हूँ कोई ऐसा वैसा मैसैज न्नहीँ करूँगा
😜 😜 😜 😜
#6706 LAXDON786
12:00:00 AM 13 Feb, 2017
:👌:: *एक खूबसूरत सोच* ::👌:
अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया ? .... .... तो बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी। क्या खुबसूरत रिश्ता है मेरे और मेरे भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं...✍”॥
▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁
☄जीवन के तीन मंत्र☄
☄ *आनंद में - वचन मत दीजिये*
☄ *क्रोध में - उत्तर मत दीजिये*
☄ *दुःख में - निर्णय मत लीजिये*
💐💎 जीवन मंत्र 💎💐
१) धीरे बोलिये 👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोड़िये 👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए 👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए 👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए 👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए 👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए 👉 सुख मिलेगा
"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें। और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं, तो कोई बैठा न रह सके।"
👌 शानदार बात👌
झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है, तो खुद कचरा हो जाती है।
इस लिये, हमेशा संगठन से बंधे रहें , बिखर कर कचरा न बनें।
acha lage to share jarur kare
#24580 arman
12:00:00 AM 04 Jun, 2017
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,जिंदगी सौ साल की दे..
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दे..!!! ?
#45743 Reena
12:00:00 AM 16 Mar, 2018
*नहीं मांगता ऐ खुदा कि,जिंदगी सौ साल की दे...*
*दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दे...*