Home
Forum
Login
GYANI
Kanpuriya
16:37:44, 3 November, 2025
कोई इल्जाम रह गया हो तो वो भी दे दो..
पहले भी हम बुरे थे, अब थोड़े और सही…!!
Back
Forum
Related to this Post:
#941 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......
और
पति बार बार उसको अपनी हद में
रहने की कह रहा था
लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी
व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि
"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी
और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया
अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।
।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो
उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी
तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।
पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी
और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा
कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??
तब पति ने जो जवाब दिया
उस जवाब को सुनकर
दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना
तो
उसका मन भर आया
पति ने पत्नी को बताया कि
"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए
.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी
उससे एक वक्त का खाना आता था
मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी
और
खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी
और
कहती थी
मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था
कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो हूं
लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
.
.
..
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ...
.यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..
.यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे
वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का कर्ज...
इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।
यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।
#1688 ADMIN
08:41:09 PM 12 Feb, 2016
*मर्द हो तो पढ़ना और दुसरो को भी भेजना*
फौजी बनना कोई मजाक नहीं है ।
गाँव का कोई लड़का जब सेना का जवान बनने का सपना देखता है, तो उसकी सुबह रोज़ 4 बजे होती है ।
उठते ही वह गांव की पगडंडियों पर दौड़
लगाता है, उम्र यही कोई 16-17 साल
की होती है ।
चेहरे पर मासूमियत होती है, और कंधे पर होती है घर की ज़िम्मेदारी ।
मध्यम वर्ग का वह लड़का, जो सेना में जाने की तैयारी में दिन-रात एक कर देता है, उसके इस एक सपने से घर में बैठी जवान बहन, बूढ़ी मां और समय के साथ कमज़ोर होते पिता की ढ़ेरों
उम्मीदें ही नहीं जुड़ी होती हैं, बल्कि
जुड़ा होता है एक सच्चे हिन्दुस्तानी
होने का फ़र्ज़ ।
फ़ौजी बनना कोई मज़ाक नहीं है ।
फौज़ी इस देश की शान है, मान है, और
हमारा अभिमान है । देश सेवा के लिए
फौजी हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इन्हें न प्रांत से मतलब है और न ही धर्म से, इन्हें तो मतलब है, बस अपने देश से ।
ऐसे इल्जाम मत लगाओ इन पर, ये सर कटा सकते हैं मगर माँ भारती के दामन पर कोई दाग नहीं लगने देंगे ।
नमन है सभी सैनिकों को ।।
कैसे विकास हो उस देश का ..?
👇
जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी Income Tax Free ........
👇
और
👇
24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी Income Tax देना पडता है ...!
👉 सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार Phone Call Free ....
👇
घर सें हजारों km दूर बैठे सैनिक को एक Call भी Free नहीं ..?
👉 एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु
👇
बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर ...
👉 सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त ..!
👇
सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है ....!
👉 सांसद को वाहन के लिए 400000/- का intetest Free लोन
👉 एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12.55% दर से मिलता है ....
👆👆👆और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह सें अपने परिवार के साथ चैन सें सोता है ..!
🇮🇳
एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा :-
👉 मां रेडियो पे सुना ईंडिया जीत गई ..!
जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला ..!
👇
मां बोली : – हाँ बेटी ..!
👇
😊 सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए ..!
👇
👉 बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के बोली :-
मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ..?
👇
😊 मां बोली – ना बेटी ना ..?
👇
हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम मिलता है ..!
जान से खेलने वाले को नही ..!! 👈
👆👆👆👆👆
उपरोक्त विचार यदि हृदय को स्पर्श करे तो निवेदन है इसे दूसरे ग्रुपों में अग्रेषित करें ..!```
*Ek Fauji......*
#1976 ADMIN
03:23:18 PM 12 Oct, 2016
*मर्द हो तो पढ़ना और दुसरो को भी भेजना*
```फौजी बनना कोई मजाक नहीं है ।
गाँव का कोई लड़का जब सेना का जवान बनने का सपना देखता है, तो उसकी सुबह रोज़ 4 बजे होती है ।
उठते ही वह गांव की पगडंडियों पर दौड़
लगाता है, उम्र यही कोई 16-17 साल
की होती है ।
चेहरे पर मासूमियत होती है, और कंधे पर होती है घर की ज़िम्मेदारी ।
मध्यम वर्ग का वह लड़का, जो सेना में जाने की तैयारी में दिन-रात एक कर देता है, उसके इस एक सपने से घर में बैठी जवान बहन, बूढ़ी मां और समय के साथ कमज़ोर होते पिता की ढ़ेरों
उम्मीदें ही नहीं जुड़ी होती हैं, बल्कि
जुड़ा होता है एक सच्चे हिन्दुस्तानी
होने का फ़र्ज़ ।
फ़ौजी बनना कोई मज़ाक नहीं है ।
फौज़ी इस देश की शान है, मान है, और
हमारा अभिमान है । देश सेवा के लिए
फौजी हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इन्हें न प्रांत से मतलब है और न ही धर्म से, इन्हें तो मतलब है, बस अपने देश से ।
ऐसे इल्जाम मत लगाओ इन पर, ये सर कटा सकते हैं मगर माँ भारती के दामन पर कोई दाग नहीं लगने देंगे ।
नमन है सभी सैनिकों को ।।
कैसे विकास हो उस देश का ..?
👇
जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी Income Tax Free ........
👇
और
👇
24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी Income Tax देना पडता है ...!
👉 सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार Phone Call Free ....
👇
घर सें हजारों km दूर बैठे सैनिक को एक Call भी Free नहीं ..?
👉 एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु
👇
बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर ...
👉 सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त ..!
👇
सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है ....!
👉 सांसद को वाहन के लिए 400000/- का intetest Free लोन
👉 एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12.55% दर से मिलता है ....
👆👆👆और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह सें अपने परिवार के साथ चैन सें सोता है ..!
🇮🇳
एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा :-
👉 मां रेडियो पे सुना ईंडिया जीत गई ..!
जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला ..!
👇
मां बोली : – हाँ बेटी ..!
👇
😊 सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए ..!
👇
👉 बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के बोली :-
मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ..?
👇
😊 मां बोली – ना बेटी ना ..?
👇
हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम मिलता है ..!
जान से खेलने वाले को नही ..!! 👈
👆👆👆👆👆
उपरोक्त विचार यदि हृदय को स्पर्श करे तो निवेदन है इसे दूसरे ग्रुपों में अग्रेषित करें ..!```
*Ek Fauji......*
#27351 Afsar
12:00:00 AM 12 Jun, 2017
फरवरी आयी है नया नाम लेकर,
कुछ खबर कुछ इल्जाम लेकर;
मोहबत का महीना है,
सम्भल कर रहना कोई छोड ना जाये झूठा पेगाम देकर
#32244 Afsar
12:00:00 AM 19 Jun, 2017
हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो..!!
#33747 Afsar
12:00:00 AM 15 Jul, 2017
फरवरी आयी है नया नाम लेकर,
कुछ खबर कुछ इल्जाम लेकर;
मोहबत का महीना है,
सम्भल कर रहना कोई छोड ना जाये झूठा पेगाम देकर।
#40227 Afsar
12:00:00 AM 28 Jul, 2017
हर एक चेहरे पर मुस्कान मत खोजो,
किसी के नसीब का अंजाम मत खोजो।
डूब चुका है जो गंदगी के दलदल में,
रहने दो यारो उसमें ईमान मत खोजो।
फंस गया है जो मजबूरियों की क़ैद में,
उसके दिल में दबे अरमान मत खोजो।
जो पराया था आज अपना है तो अच्छा,
उसमें अब वो पुराने इल्ज़ाम मत खोजो।
आदमी बस आदमी है इतना समझ लो,
हर किसी में अपना भगवान मत खोजो।
ये इंसान तो ऐबों का खज़ाना है "मिश्र",
उसके दिल से कोई, रहमान मत खोजो।
#48698 Reena
12:00:00 AM 04 Jul, 2018
हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू
❤❤❤😍😍😍
हाथ से छू के इन्हें रिशतो का इल्जाम ना दो
💕💕💕
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार
को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो