मकड़ी और रॉबर्ट ब्रूस: स्कॉटलैंड के राजा रॉबर्ट ब्रूस को युद्ध में कई बार हार मिली। निराश होकर वे एक गुफा में छिप गए। वहाँ उन्होंने एक मकड़ी को कई बार असफल होने के बाद भी जाला बुनते देखा। इससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने फिर से प्रयास किया और जीत हासिल की।
प्रेरणा: बार-बार कोशिश करते रहना, अंततः सफलता मिलती है।
