डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में
कितनी सिगरेट पिते हो?
मरीजः जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज
करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज
करना होगा, एक काम करो , एक नियम
बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक
सिगरेट पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू
किया।
कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम
सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से
तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।
मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20
बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम
नहीं है।
