TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

आप एक पुरुष हैं इस बात पर हमेशा गर्व कीजिये क्यूंकि .....

हमारा सरनेम / टाइटल आजीवन हमारे साथ रहता हैं !

सिर्फ २ मिनट फोन पर बात कर हम सभी मुद्दे व आवश्यक बाते कर लेते हैं!

तीन दिन की छुट्टियों के लिए हमारे लिए एक ही जीन्स काफी है !

अगर किसी उत्सव में कोई हमें बुलाना भूल जाता हैं तो भी वो हमारा दोस्त ही रहता है शत्रु नहीं बनता !

एक ही हेयर-स्टाइल हम महीनो कभी कभी सालो तक चलाते हैं !

25 लोगों के लिए हम सिर्फ 25 मिनट में शौपिंग करने का जज्बा रखते हैं !

अगर किसी पार्टी में हमें कोई बंदा मिले जो बिलकुल हमारी ही तरह
शर्ट पहना हुआ हो तो हम उससे जलते नहीं अपितु वो हमारा एक अच्छा दोस्त बन जाता है !

ये उन महिलाओं को अवश्य पढाये जिनमे ये गुण नहीं एवं पुरुषो में
कमियाँ निकालती हैं ! किसी महिला मित्र की भावनाए आहत हुई
तो मैं जिम्मेदार नहीं , अपनी भावनाए अपने पास रखे !!

Related to this Post: