Aman 12:00:00 AM 14 Feb, 2017

एक हाइक्लास बार में एक आदमी ने किंगफिशर बियर का आर्डर दिया।
उसके पास बैठी महिला बोली---" क्या संयोग है, मैंने भी किंगफिशर बियर का ही आर्डर दिया है। "

आदमी---" मैं आज सेलिब्रेट कर रहा हूँ। "

महिला---" मैं भी। "

आदमी---" क्या संयोग है। वैसे आप क्या सेलिब्रेट कर रही हैं ? "

महिला---" मैं और मेरे पति 4 साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे।

आज मुझे पता चला कि मैं गर्भवती हूँ। "

आदमी---" क्या संयोग है। दरअसल मैं एक किसान हूँ

और 4 साल से मेरी मुर्गियां अंडे नहीं दे रही थीं। आज सारी मुर्गियों ने अंडे दिए हैं। "

महिला---" वाह। लेकिन ये कैसे सम्भव हुआ ? "

आदमी---" मैंने रेग्युलर मुर्गे की जगह दुसरे मुर्गे का उपयोग किया। "

महिला मुस्काई और बोली---" क्या संयोग है। " :-

Related to this Post: