एक बार पप्पू ने चिडियाघर खोला
और प्रवेश शुल्क 50 रुपए रखा कोई नहीं आया
उसने शुल्क घटा कर 20 रुपए कर दिया,
फिर भी कोई नहीं आया
फिर 10 फिर 5, लेकिन आया कोई नहीं
अंत में प्रवेश मुफ्त कर दिया
भीड़ उमड़ पड़ी, ठसाठस
तभी पप्पू ने पिंजरे से शेर खोल दिया और
बाहर जाने का शुल्क 200 रुपए कर दिया.
पप्पू भाई के लिये 1 लाईक तो बनता है.
