Happy 12:00:00 AM 25 Mar, 2017

लडकी ने लडके से पुछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार ह?
लडका-नहीं।
लडकी -क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लडका-नहीं।
लडकी-क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लडका-नहीं।
और फिर ब्रक अप।

लडकी लडके को छोडकर चली गयी।

लडका उदास हो गया और सोचने लगा –
जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूति की क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बडा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?और
जब मेरे पास 500 करोड सलाना टर्नओवर का अपना बिजीनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते है तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यो छोड गयी??

मोरल-
[1] -बिना पुरी बात जाने जल्दीबाजी मे कोई फैसला ना करे।
[2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है वो आपकी सोच से ज्यादा बडा हो।।।

Related to this Post: