mahboob 12:00:00 AM 11 Oct, 2017

आज हर आदमी के पास एवरेज 500 से ज्यादा पोस्ट आ जाती है जो अधिकतर रिपीट होती है। अधिकांश पोस्ट बिना देखे लोग डिलीट मार देते है।अब तो वाट्सप एलर्जी होने लगी है।

कोई सुविधा मिली है तो इसका ये मतलब नहीं के उसका दुरूपयोग करे और उसका importance ही ख़त्म कर दें।

और ये सबके साथ हो रहा है,
जब सब परेशान हैं तो आइये कुछ ऐसा करें :

1 गुड़ मोर्निंग, सुप्रभात और फूल फुलवारी, की फ़ोटो भेजना बंद करे

2 कोई नई बात जो सबके हित की हो केवल उसे पोस्ट करें ताकि आपकी एक पहचान बने कि आप बेकार पोस्ट नही भेजते।

3.अंधविश्वास फैलाने वाले मेसिज बिलकुल ना भेजें।

4.अपने ग्रुप में केवल वही बात लिखें जो कि ग्रुप में आपके साथियों को आगे बढ़ने में मदद करें

5. जिस उद्देश्य के लिए ग्रुप बनाया है केवल उसकी बात करें लंबी कहानी डाल कर उसे बोरिंग ना बनाएँ।


आशा है कि आप इस विषय पर विचार करेंगे
धन्यवाद

Related to this Post: