व्हिस्की से ज्यादा खतरनाक है चाय।
कृपया अवश्य पढ़ें
कल रात ये बात पूरी तरह साबित हो गई
की चाय व्हिस्सकी से बहुत अधिक खतरनाक है।
हुआ यूं की कल रात मैं बार में बैठा शराब पी रहा था,
माहौल बहुत बढ़िया था कब 7,8 पेग पी गया
और कब रात के 12 बज गए पता ही नहीं चला
जब घर पहुंचा तो बीबी 3,4 चाय के कप खाली कर चुकी थी,
मेरे घर पहुँचते ही जोर जोर से चिल्लाने लगी
पूरा घर ही सर पर उठा लिया,
पता नहीं क्या क्या बड़बड़ाये जा रही थी
बिना सोचे समझे जो मुह में आ रहा था
बके जा रही थी जबकि 7,8 पैग पीने के बाद भी
मैं बिलकुल शांत बना रहा।
🦂
