TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 16 Feb, 2017

एक शादीशुदा आदमी का अपनी सेक्रेटरी के साथ अफेयर था.

एक दिन वो लोग डेट पर गए और एक साथ काफी समय बिताया जिसमें रात के 8 बज गए.

घर वापस जाते समय आदमी ने अपने जूते और कपड़े धूल और घास में रगड़ दिए.

घर पहुंचने पर पत्नी ने पूछा ‘इतनी देर क्यों हो गई, कहां थे आप?’

आदमी: मैं तुमसे झूठ नहीं बोल सकता हूं. मेरा एक अफेयर है और मैं अभी एक डेट से ही वापस आ रहा हूं.

पत्नी ने उसकी तरफ देखा और चिल्लाई: झूठे, क्रिकेट खेल के आ रहे हो ना.

Related to this Post: