TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 18 Feb, 2017

बीकानेर के एक लडके ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया तो उसके पापा ने उठा लिया ,लडका मन मे बोला हे भगवान ये कहा से आ गया,




पिता : हैलो, कौन बोल रहा है ?


लडका : मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ, कौन बनेगा करोडपति" से और आपकी बेटी कि फ्रेंड होट सीट पर बेठी है और आपकी बेटी की मदद चाहती है.उसको फोन दीजिये सर,


पिता : ओह, रोमांचित हो कर बेटी को फोन दे दिया,


लड़का : यह रहा आपका सवाल "आज शाम को तुम कहाँ मिलोगी?"


(a) रतन विहारी पार्क

(b) गणपति प्लाजा

(c) जुनागढ़ के पास

(d) पब्लिक पार्क


लडकी : (d)


लडका : धन्यवाद, और अब आपका समय समाप्त होता है.



उसका बाप अभी तक खुशी के मारे फूले नही समा रहा था..... बीकानेर के छोरे कुछ भी कर सकते है ।



@ बीकानेर मे नया हे, जल्दी फोरवर्ड़ करो l
😝😝

Related to this Post: