पहले में एक सीधा साधा लड़का था ,
मेरे बाप ने मुझे एक बाईक और लैपटॉप ला के दिया ,
मैं कालेज जाकर अपने दोस्तों के बीच बड़ी स्टायल मारता था ,
लेकिन बड़ा उदास और फ्रस्टेट हो जाता था जब कोई मुझे नोटिस नहीं करता था
इससे निजात पाने के लिए मैने फेसबुक पर एक लड़की के नाम से आईडी बना ली ,
अब मैं फेसबुक पर लड़की बनकर खूब Hi Hellow ' हाय हैलो ' करता हूँ ,
और मुझे लड़कियों जैसे कपड़े पहनना लड़कियों जैसी बिंदी ,
लिपस्टिक और ' नेल पॉलिश ' अच्छी लगने लगी है ....!!
दोस्तों ये कहानी है उन सारे लड़कों की जो फेसबुक पर लड़की के नाम से आईडी बना कर घूम रहे है
