कैशलेस ट्रांजेक्शन मोदी जी बहुत अच्छा सुझाव है ।.
आखिर टेक्नोलॉजी का जमाना है ।
बेकार के झंझट में क्यों पड़ें?
एक सुझाव मेरा भी है मोदी जी को-
बजाय खुद कहीं रैली करने के अपने भाषण को यूट्यूब में डाल देवें . इससे उनके आने जाने का खर्चा भी बचेगा और लोगों को भी आने जाने जाने से निजात मिलेगी। आखिर टेक्नोलोजी का जमाना है ।
समय और धन दोनों की बचत होनी चाहिए , सरकार की भी और जनता की .।
कुछ अपने ऊपर भी लागू करो आदरणीय।
सिर्फ जनता को ही टेक्नोलोजी से जोड़ कर देश को आगे ले जाने की सोच रखी तो अलग बात है।।
जय हिन्द, जय भारत
India First, भारत सर्व प्रथम
जब उन्हें लगेगा कि उनका खुद का धंधा बंद हो रहा है तब बात समझ में आएगी।
