♥💖💗♥💗💖♥💗💖💗♥
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख़्त तूने,
_वो हँसी और बोली_- मैं ज़िंदगी हूँ.......
_तुझे जीना सिखा रही थी......._
♥💖💗♥💖💗💓🌹🌺🌺🌹
JAIJAI GURUJIIIII
PLZZZZ BLESS M😌
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
