सुकरात और सफलता का रहस्य: एक युवक ने सुकरात से सफलता का रहस्य पूछा। सुकरात उसे नदी किनारे ले गए और अचानक उसका सिर पानी में डुबो दिया।
जब युवक बुरी तरह छटपटाया, तो उन्होंने उसे बाहर निकाला। सुकरात ने कहा,
"जब तुम पानी के अंदर थे, तो तुम्हें सबसे ज़्यादा क्या चाहिए था?"
युवक ने कहा, "हवा।" सुकरात ने कहा, "बस! सफलता का रहस्य यही है—
जब तुम सफलता को उतनी ही शिद्दत से चाहोगे जितनी तुम्हें हवा चाहिए थी,
तो वह तुम्हें मिल जाएगी।"
प्रेरणा: लक्ष्य के प्रति तीव्र लगन और जुनून आवश्यक है।
