संता अपने परिवार के साथ ट्रेन में जा रहा था,
एक तगड़े पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान ने संता के गाल पे जोर से थप्पड़ मारा,
संता – मेरी तो कोई बात नहीं,
लेकिन मेरे भाई बंता को मारा तो फिर देखना
पहलवान ने बंता के मुंह पर भी जोर से मुक्का मार दिया
संता – तूने अगर मेरे बेटे को हाथ भी लगाया फिर तेरी खैर नहीं
पहलवान ने बेटे को भी उठा के पटक दिया ,
संता अब गुस्से में बाजु चढ़ा के बोला
मेरी बीवी को कुछ बोला ना
तो तुझे मुझसे कोई नहीं बचा पायेगा
सीखें फुल SEO वो भी हिंदी में और अपनी वेबसाइट का
traffic बढ़ाएं – अभी क्लिक करें
पहलवान ने बीवी को भी चुटिया पकड़ के सीट से नीचे गिरा दिया……
अब संता चुपचाप सीट पर बैठ गया ,
थोड़ी देर बाद जब स्टेशन से उतरे, तो एक आदमी बोला –
आदमी – संता पाजी,
बात आपके थप्पड़ पे ही खत्म हो सकती थी
लेकिन आपने पहलवान को चिड़ा कर पूरे परिवार को पिटवा दिया
संता – भाई तुम नही समझोगे, मैं अकेला पीटता
तो ये सब घर जाकर मेरा मजाक उड़ाते 🙂 🙂
