शर्म आनी चाहिये हम लोगों को………..
.
.
.
.
.
.
हमसे ज्यादा तो “मोदी और ओबामा” मिलते है!
प्लेन में बैठे मोदी ने पायलट से पूछा –
“वो कौन सा देश है ?
वहाँ जाना रह गया शायद।”
.
पायलट: Sir, वो अपना ही देश है “भारत”।
मोदी: ध्यान रहे 5 साल में धरती का कोई भी देश यात्रा से बचना नही चाहिए।
Pilot .: सर, जो स्पीड आपने पकडी है लगता है उससे देश तो क्या कोई ग्रह भी नही बचेगा।
मोदी Pilot. से: अब कहाँ का दौरा बचा है?
पायलट.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
आज-कल पेट्रोल के भाव बढ़ते देख ऐसा लग रहा है कि
मोदी विदेश यात्रा कर रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा हम उठा रहे हैं।
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि –
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“World Tour” का पैकेज ?
