ADMIN 05:30:00 AM 01 Jan, 1970

मास्टर : मोहन, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नही दे रहे हैं ?

मोहन: सर वे गुजर गये ।

मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ?

मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे ।

मास्टर : अच्छा , फिर ?

मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी
सांस अंदर लो और जब मे कहु तब बाहर छोड़ना

मास्टर : अच्छा फिर ?

मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी
और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी
तब तक दादाजी चल बसे थे।

(विद्युत मंडल की जय)
😜😜😀

Related to this Post: