TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

एक बार मैंने अपने पडोसी के मोबाइल पे मैसेज किया ..
"सॉरी सर.. मैंने आपकी"WIFE"का उपयोग किया है..
दिन रात उपयोग किया है..
ख़ास करके जब जब आप घर पे नहीं होते थे..
मै कबूल करता हु कि जितना उपयोग मैंने किया होगा ..
शायद आपने भी नहीं किया होगा ...
लेकिन..??
अब मै मेरी गलती के लिए बहुत शर्मिन्दा हुँ..
हो सके तो मुझे माफ़ कर देना..!!"

ये पढ़ के अँकल जी ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और अपनी पत्नी को शूट कर दिया ...
फिर मेरे को याद आया की ..
स्पेलिंग मिस्टेक हो गई थी.. (Autocorrect )
"WI FI"क़े बदले"WIFE"टाइप हो गया था ....
~ और तब से मैंने कसम खायी की इँग्लिश का प्रयोग नही करूँगा..
उस दिन के बाद सांसारिक मोह माया
को छोडकर फेसबुक पर आ गया
पेज बना लिया और हिन्दी में पोस्ट करने लगा
कम्बख्त इँग्लिश की एक छोटी सी गलती ने आँटी जी की जान ले ली

Related to this Post: