Home
Forum
Login
ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
अब तेरे बिना अकेले रहने को जी करता है
खामोशी से दर्द पीने को जी करता है
Back
Forum
Related to this Post:
#15 ADMIN
04:02:12 AM 11 Feb, 2016
Kaka को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता हैँ !!
.
.
.kaka :- Hello, कौन ?
.
.
लड़की :- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा
.
.
Kaka :- (Excited होकर ) : कौन हो आप ?
.
.
लड़की :- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा…!
.
.
Kaka :- (खुशी के मारे आँखों से पानी लाते हुए) :-तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी….????
.
.
लड़की :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।
#1367 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एडमिन- I Love You❤
👧लडकी- मैं तो इतनी सुंदर भी नहीं हुँ,
तुम्हे तो मुझसे भी सुंदर मिल सकती है,
मै ही क्यु ?
🐅 एडमीन- बस तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो ?
👧लडकी- अरे पागल, अपने पिछे देखो,
मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की पिछे आ रही है,,
वह पिछे मुड़ा लेकीन वहां कोई नहीं था,,,,
🐅 एडमिन- यहां तो कोई नहीं है ?
👧लड़की- यह तो तेरा टेस्ट था,
जिसमे तु फेल हो गया,
अगर तु मुझसे सच्चा प्यार करता तो
कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता....
****** Moral ******
👧लड़कियाॅ बहुत तेज होती है,
.
.
.
🐅 एडमीन- ओह!!! तो ठीक है, मैं ये हीरे की अंगुठी 💍 वापस कर देता हुँ,, जहाँ से इसे खरीदा था तेरे लिए,,,
👧लड़की- डब्बा 🎁 खोलते हुए......
ओह डार्लिंग !!!
क्या अब मैं तुमसे मजाक भी नहीं कर सकती.....
डब्बा 🎁 खोलने के बाद..
लेकिन ये तो खाली है👎👎
.
.
.
🐅 एडमिन- यह तो तेरा टेस्ट था पगली,
जिसमें तु फेल हो गई,
अगर तु मुझसे सच्चा प्यार करती तो
कभी डब्बा🎁 खोल के नहीं देखती.....
😳😜😝
💥💥 💥💥
.
.
दोस्तो जरुरी नहीं कि हर ग्रुप का एडमिन 'बेवकूफ' हो।
हमारा 👑 एडमिन 👑 Smart था और Smart ही रहेगा👍👍👍👍
समुद्र🏊 में मगर🐊 से अड़ो मत,
जंगल में 🐅शेर से लड़ो मत,
और ग्रुप में एडमिन से झगड़ो मत.
क्यूं कि,
मगर फाड देता है,
शेर मार देता है ,
और एडमिन ग्रुप में से बाहर निकाल देता है 😋😋😋
क्योंकि एडमिन के पास है
'बिना पगार पूरा अधिकार'
😂😂😝😜😂😝
एडमिन भाई, अब मत कहना कि 'तारीफ' नहीं की
😇😊😂🙏
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
😎नया गाना फॉर एडमिन😎
"कटोरा में शीरा
हमारा एडमिन हीरा
"विडियोकॉन सैमसंग
एडमिन हमारा हैंडसम"
"लाल फूल पीला फूल
एडमिन हमारा ब्यूटीफूल"
"वटका मा चिंग्गम
एडमिन हमारा सिंघम"
💃😎💃😎💃😎💃💃😎💃
एडमिन जी आप क्या याद रखेंगे की
आप ने भी अपने ग्रुप में किसी बड़े दिलवाले को ऐड किया है।
😜😜😜🙏🙏🙏😗👌👌
#2469 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है,
फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....
जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
और जीवन में गुरु न हो
तो जीवन बेकार है,,
इसलिए जीवन में
"गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-
🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!😒😒😒😒
मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं जब ये उनके साथ होता हैं:~
🔆वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !
♻बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
♻और कल की छोकरी, तेरे
सर का ताज हो गई !
♻बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द
हो गई !
🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो
रही है !
♻बीवी के लिए लिम्का,
मॉं पानी को रो रही है !
♻सुनता नहीं कोई, वो आवाज
देते देते सो गई !
🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती
संवरती है !
♻अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
इस लीये उस पर बरसती है !
♻अरे दुनिया को आई मौत,
मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
🔆वाह रे जमाने तेरी हद ..........
♻अरे जिसकी कोख में पला,
अब उसकी छाया बुरी लगती है,
♻बैठे होण्डा पे महबूबा,
कन्धे पर हाथ जो रखती,
♻वो यादें अतीत की,
वो मोहब्बतें मॉ की,
सब रद्द हो गई !
🔆 वाह रे जमाने तेरी हद ...........
♻बेबस हुई मॉ अब,
दिए टुकड़ो पर पलती है,
♻अतीत को याद कर,
तेरा प्यार पाने को मचलती है !
♻अरे मुसीबत जिसने उठाई,
वो खुद मुसीबत हो गई !
🔆 वाह रे जमाने तेरी हद .......
♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿आप सभी से हाथ
जोड़कर निवेदन हैं की आप
ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा
अपने दोस्तों को भेजो जिससे
उनके मन में अपनी माँ के प्रति
दया की भावना आ जाये और
माँ पर होने वाले अत्याचार से
माँ को छुटकारा मिल जाये ।
कृपया माँ की खातिर कम से
कम
10 लोगो को भेजो प्लीज आगे भेजियेगा प्लीज....
#2499 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
Kaka को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता हैँ !!
.
.kaka :- Hello, कौन ?
.
लड़की :- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे
बिना क्या वजूद मेरा
.
Kaka :- (Excited होकर ) : कौन हो आप ?
.
लड़की :- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही
हो जायेंगे जुदा...!
.
Kaka :- (खुशी के मारे आँखों से पानी लातेहुए) :-
तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी....????
.
लड़की :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने
के लिए 8 दबाएं।
😜😜😜😜😜😜😜
#16853 AMANDON
12:00:00 AM 19 Mar, 2017
Kaka को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता हैँ !!
.
.
.Kaka :- Hello, कौन ?
.
.
लड़की :- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा
.
.
Kaka :- (Excited होकर ) : कौन हो आप ?
.
.
लड़की :- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा…!
.
.
Kaka :- (खुशी के मारे आँखों से पानी लाते हुए) :-तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी….????
.
.
लड़की :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।
#27387 Afsar
12:00:00 AM 12 Jun, 2017
तेरी यादों के बिना ज़िंदगी अधूरी है,
तू मिल जाये तो माने सोचें पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैं अब मेरी हर ख़ुशी,
बाकी सब के साथ हँसना तो बस मजबूरी है।
#33782 arman
12:00:00 AM 15 Jul, 2017
तेरी यादों के बिना ज़िंदगी अधूरी है,
तू मिल जाये तो माने सोचें पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैं अब मेरी हर ख़ुशी,
बाकी सब के साथ हँसना तो बस मजबूरी है।
#39258 Afsar
12:00:00 AM 24 Jul, 2017
तेरी मौजूदगी मुझे जन्नत सी लगती है
तुझ से पल भर की दूरी मुझे सदियों सी लगती है
हो गयी है तुझसे मुहब्बत इतनी
कि अब तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है
#41900 shaan
12:00:00 AM 04 Aug, 2017
सज़ा लगती है मुझको ज़िन्दगी बिन तेरे जीने में !
जुदाई ज़हर है जैसे कि सावन के महीने में !
हमे आदत ही ऐसी ज़िन्दगी में हो गई अब तो !
मज़ा आता नही हमको बिना ज़ख़्मो के जीने में !!