Home
Forum
Login
Afsar
12:00:00 AM 04 Jun, 2017
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है..
Back
Forum
Related to this Post:
#3536 ADMIN
06:49:38 PM 02 Jan, 2017
पति पत्नि में झगड़ा हुआ..
पत्नि मायके चली गई ये कह कर के अब वापस कभी नहीं आएगी..
दो दिन बाद पति ने फोन कर के कहा..
पति : जानु मुझसे ग़लती हो गई मुझे माफ करदो ओर घर लौट आओ..
पत्नि : तुम्हारे क़रीब में कोई ग्लास है..??
पति : हाँ है..
पत्नि : उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटको..
पति ने वेसा ही किया जैसा बीवी ने कहा...
पत्नि : अब उस टुटे हुए ग्लास के हज़ारों टुकड़ों को तुम दोबारा जोड़ सकते हो.. ??
पति : नहीं जोड सकता.....क्योंकि ग्लास टूटा ही नही...ग्लास स्टील का है...
पत्नि : बड़े कमीने हो.. शाम को आ जाओ लेने...
😜😜
#16415 harman
12:00:00 AM 19 Mar, 2017
लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।
…………………………………………………
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कॉफी शॉप में बैठी थी। उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से नाराज होकर कहा- आखिरी बार सोच लो। तुम मुझे वो महंगी ड्रेस दिलवा रहे हो या नहीं?
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं, नहीं नहीं।
लड़की- पक्का?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, पक्का।
लड़की- तो ठीक है आज से तुम्हारा मेरा ब्रेकअप। हम अब कभी नहीं मिलेंगे।
ब्वॉयफ्रेंड- ठीक है। वेटर बिल अलग-अलग लाना।
लड़की- जानूं, तुम तो नाराज हो गए। अब क्या मैं तुमसे मजाक भी नहीं कर सकती।
…………………………………………………
चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है?
गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं।
चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?
…………………………………………………
प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम्हें पता है, खूबसूरत औरत कभी किसी का पीछा नहीं करती।
प्रेमिका- क्यों? क्या उसे यह पसंद नहीं..।
प्रेमी- नहीं रे, क्या तुमने कभी किसी चूहेदान को चूहे की पीछे भागते देखा है?
…………………………………………………
लड़का (दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
मैं क्या करूं यार, अब दिल का हर टूटा टुकड़ा अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।
#21871 Afsar
12:00:00 AM 13 May, 2017
मेरे भीतर
कई कमरे हैं
हर कमरे में
अलग-अलग सामान
कहीं कुछ टूटा-फूटा
तो कहीं
सब कुछ नया!
एकदम मुक्तिबोध की
कविता-जैसा
बस ख़ाली है तो
इन कमरों की
दीवारों पर
ये मटमैला रंग
और ख़ाली है
भीतर की
आवाज़ों से टकराती
मेरी आवाज़
नहीं जानती वो
प्रतिकार करना
पर चुप रहना भी
नहीं चाहती
कोई लगातार
दौड़ रहा है
भीतर
और भीतर
इन छिपी
तहों के बीच
लुप्त हो चली है
मेरी हँसी
जैसे लुप्त हो गई
नाना-नानी
और दादा-दादी
की कहानियाँ
परियों के किस्से
वो सूत कातती
बुढ़िया
जो दिख जाया करती
कभी-कभी
चंदा मामा में
मैं अभी भी
ज़िंदा हूँ
क्योंकि मैं
मरना नहीं चाहती
मुर्दों के शहर में
सड़ी-गली
परंपराओं के बीच
जहाँ हर
चीज़ बिकती हो
जैसे बिकते हैं
गीत
बिकती हैं
दलीलें
और बिका करती हैं
गुलाबी रंगों वाली
वो देह
जिसमें बंद हैं
कई कमरे
और हर
कमरे की
चाबी
टूटती बिखरती
जर्जर मनुष्यता-सी
कहीं खो गई!
#24855 Rakesh
12:00:00 AM 05 Jun, 2017
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता..
गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है..
#28027 Afsar
12:00:00 AM 13 Jun, 2017
टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता;
इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता;
ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा;
कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता।
#34378 Afsar
12:00:00 AM 15 Jul, 2017
टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता;
इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता;
ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा;
कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता।
#41716 shaan
12:00:00 AM 01 Aug, 2017
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता
#49228 Reena
12:00:00 AM 17 Jul, 2018
प्यार का तोहफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस वफ़ा के फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फुल फिर नहीँ खिलता.