Home
Forum
Login
TIPU
Bareilly@99
12:00:00 AM 08 Mar, 2017
मालूम है मुझे तू मेरी हो नहीं सकती,
फिर भी ना जाने तेरा करीब आना क्यूँ अच्छा लगता है !!
Back
Forum
Related to this Post:
#420 ADMIN
11:36:48 PM 11 Jul, 2016
एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी
कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए
दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा...
वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा,
और राज करेगा.
जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई.
कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा.
क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा.
पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ...
ये कुत्ते को मालूम ही नही था.
शर्त शुरू हुई .
कुत्ता तेजी से दौडने लगा.
पर थोडा ही आगे गया न गया था कि
अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया.
और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा..
जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा..
तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है.
तो क्या...!
गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ?
और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. !
और ये देखकर
निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा..
अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ...
तात्पर्य ...
*१. अपने लोगों को काॅन्फिडेंस में लो.*
*२. अपनों को आगे बढने का मौका दो, उन्हें मदद करो.*
*३. नही तो कल बाहरी गधे हम पर राज करने लगेंगे.*
*४. पक्का विचार और आत्म परीक्षण करो.*
⭐जो मित्र आगे रहकर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं, वो उनके पास खूब पैसा है इसलिये नही ... ⭐
⭐बल्कि इसलिये.. कि उन्हें मित्र पैसों से अधिक प्रिय हैं ⭐
⭐ऐसा नही है कि जो हर काम में आगे रहतें हैं वे मूर्ख होते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जवाबदारी का एहसास हरदम बना रहता है इसलिये ⭐
⭐जो लडाई हो चुकने पर पहले क्षमा मांग लेतें हैं, वो इसलिये नही, कि वे गलत थे... बल्कि उन्हें अपने लोगों की परवाह होती है इसलिये.⭐
⭐जो तुम्हे मदद करने के लिये आगे आतें हैं वो तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है इसलिये नही... बल्कि वे तुम्हें अपना मानतें हैं इसलिये⭐
⭐जो खूब वाट्स एप पोस्ट भेजते रहतें हैं वो इसलिये नही कि वे निरे फुरसती होतें हैं ...
बल्कि उनमें सतत आपके संपर्क में बनें रहने की इच्छा रहती है ... इसलिये ⭐
*( आत्मचिंतन करने योग्य पोस्ट)*
#1877 ADMIN
01:32:06 AM 12 Sep, 2016
पत्नी किचन में से आवाज लगाकर:
अजी सुनते हो जरा मुझे वहां से गरम मसाला उठा देना।
पति: देता हूं चीख क्यों रही हो?
पत्नी: जल्दी करो फिर कहोगे देर हो रही है।
पति: कहां तो रखती हो नहीं मिल रहा।
पत्नी: जरा ध्यान से देखो।
पति झल्लाकर: नहीं मिल रहा तुम ही देख लो।
पत्नी: रहने दो मुझे मालूम था तुम्हें नहीं मिलेगा,
इसलिए मैं पहले से ही ले आई थी!!!
#1946 ADMIN
10:00:17 AM 12 Oct, 2016
पास के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई ।
.
उसने मैनेजर से कहा :-
“मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं”
.
मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं ?😋
.
वृद्धा बोली :- होंगे कोई दस लाख ।😎
.
मैनेजर बोला :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?😲😲
.
वृद्धा बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।😂😂
.
मैनेजर बोला :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है…😳😳
.
वृद्धा बोली :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।😜😜
.
मैनेजर हँसते हुए बोला :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।😔😔
.
तो शर्त क्यों नहीं लगाते ? वृद्धा बोली ।😌😌
.
मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढ़िया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ… मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।😏😏
.
मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।👍
.
वृद्धा बोली :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।😉😉
.
मैनेजर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की…👍
.
मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढ़िया के बारे में सोचता रहा ।🙍
.
अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढ़िया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुच और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?😆😆
.
मैनेजर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?😇😇
.
वृद्धा बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी । 😁😁
.
मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था ।
वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।😱😱
.
मैनेजर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?😱😱
.
वृद्धा बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है,
मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े बैंक के मैनेजर के बाल नोचकर दिखा दूँगी ।
😜😜😝😝😂😂😂
.
ठोको ताली – एक दम ताजा है…!!
#7511 Aman
12:00:00 AM 14 Feb, 2017
पत्नी ने पूछा - कल 'आप' का क्या प्रोग्राम रहेगा ?
मैंने कहा - मुझे क्या मालूम, अरविंद केजरीवाल से पूछो...
पत्नी ने माथा पकड़ लिया और अब वह मुझे 'आप' की बजाय 'तुम' कहने लगी हैं...
#7539 Aman
12:00:00 AM 14 Feb, 2017
प्रिय पत्नी,......
फरवरी 2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रारम्भ हो रहा है इसलिए तुम्हारे लिए कुछ नियम।
1. वर्ल्ड कप तक रिमोट सहित टी वी सिर्फ मेरा रहेगा।
2. तुम्हारे सभी दोस्तों, सहेलियों, रिश्तेदारों आदि को बोल दो कि वर्ल्ड कप ख़त्म होने तक कोई विवाह ना करे,
पूजा जैसे अन्य कार्यक्रम ना रखे, मरे तक नहीं, क्योंकि मैं कहीं जानेवाला नहीं।
3. बीच बीच में फालतू के सवाल पूछना नहीं।
4. उसके पैर में बॉल लगी तो वो आउट कैसे हुआ ?
5. वो किस देश का है ? वो देश कहाँ है ? मुझे कुछ मालूम नहीं। तुम्हे बचपन में भूगोल अच्छी तरह पढ़ना चाहिए था।
6. ये 'खान' कहाँ का है ? अपने यहाँ का है या पाकिस्तान का ? ऐंसे बेकार प्रश्न करना नहीं, उनके कपड़ों पर पढ़ना।
7. मेरे और टी वी के बीच से गुजरना नहीं। अगर बहुत जरूरी हो तो छोटे बच्चे जैसे घुटनों पर चलते हैं, वैसे चलते हुए जाना।
8. वो इतना गोरा क्यों दिखता है ? ईईई, वो कितना काला है। ऐंसे बीच बीच में चिल्लाना नहीं, तुम्हारे रिश्तेदारों से सब ठीक ही दीखते हैं।
9. ये क्रिक्रेट मैच है। यहाँ हर दो दिन में बहुएँ और पति बदलते नहीं रहते। 6-6 बार तलाक हो चुकी बीवियाँ नहीं होतीं।
एक से प्रेम और दुसरे से शादी करतीं चालू आइटम यहाँ नहीं होतीं। ढेर सा भड़कदार मेकअप कर खी खी करने वाली बूढी सासें यहाँ नहीं होती।
मुझे ये खेल देखना अच्छा लगता है, बस।
( वर्ल्ड कप समाप्त होने पर )
#8844 TIPU
12:00:00 AM 15 Feb, 2017
एक बादशाह ने ऐलान करवाया के तमाम
शादी शुदा मर्द 2 लाइन में खड़े होंगे..
एक लाइन में वो जो बीवी से डरते हैं और
दूसरी लाइन में वो जो बीवी से नहीं डरते..
बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी,
जबकि बीवी से ना डरने वालों की लाइन
में सिर्फ़ एक ही आदमी खड़ा था!!
बादशाह उस आदमी के पास गया और
उसको शब्बाशी देते हुए बोला,..
आप ये कैसे समझते हैं के
आप अपनी बीवी से नहीं डरते??
आदमी ने जवाब दिया,-: मालूम नहीं जी,
मुझे तो मेरी बीवी कह कर गयी है की..
"इसी लाइन में खड़े रहना,
बिल्कुल हिलना मत!"..
#10675 Aman
12:00:00 AM 17 Feb, 2017
पत्नी : मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो, शर्ट एक जगह पर थोड़ा सा जल गयी।
पति : कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है।
पत्नी : मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर, मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया...!!!
😂😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
😂😂😂😂😂😂😂😂 👌 *एक होशियार पत्नी*.😜😍😜
#11044 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
एक भाई ने
अपनी पत्नी को
सुबह 5 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया.
उन दोनों की आपबीती...
पत्नी :-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे
बैंक के दरवाजे में घुसी और
तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर
वो चाय पीने चला गया..!
आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला
*" सॉरी मैम पैसे नहीं हैं...! "*
आपकी की कसम
मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
*सारे दिन*
*रोई...परेशान हुई.*
*घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी -खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब...? पैसे नहीं है...!*
पति गुस्सा करता हुआ बोला : -
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं..?
उसका कुछ नहीं कर पाईं...? मुझ पर तो 15 बेलन तोड़ दिये.
बैंक वाले को
कम से कम आठ-दस गालियाँ तो दे आतीं..
उसको भी तो कुछ मालूम पड़ता.
पत्नी
बहुत ही धीरज से बोली : -
*"बेलन तो*
*आज एक और टूटेगा...!*
*पैसा*
*बैंक में नहीं .....*
*तुम्हारे खाते में नहीं था..!*
औऱ भाई
फिर सोलहवाँ बेलन भी टूट गया.
#11644 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
सांता छिले बिना केला खा रहा था…
.
.
एक आदमी ने कहा – “भाई छिल के तो खाओ..”
.
.
.
सांता – “अब छिलने की क्या जरूरत है
मुझे मालूम है इसमें केला ही है…”
? ? ?🤑😛😜😝😛🤓