ADMIN 01:32:06 AM 12 Sep, 2016

पत्नी किचन में से आवाज लगाकर:
अजी सुनते हो जरा मुझे वहां से गरम मसाला उठा देना।

पति: देता हूं चीख क्यों रही हो?
पत्नी: जल्दी करो फिर कहोगे देर हो रही है।

पति: कहां तो रखती हो नहीं मिल रहा।
पत्नी: जरा ध्यान से देखो।

पति झल्लाकर: नहीं मिल रहा तुम ही देख लो।
पत्नी: रहने दो मुझे मालूम था तुम्हें नहीं मिलेगा,

इसलिए मैं पहले से ही ले आई थी!!!

Related to this Post: