एक पत्नी रात को देरी से घर आयी.
जैसे ही अपने बेडरूम में पहुंची तो उसने देखा
कि बेड पर कम्बल के नीचे दो के बजाय चार पैर हैं
.
उसने बिना कुछ सोचे
समझे बेसबॉल बैट लाया और कम्बल पर जोर
जोर से मारने लगी!
.
ऐसा करने के बाद वह किचन में गयी और
पानी पीने लगी जैसे ही वह डाइनिंग टेबल की तरफ
मुड़ी उसने देखा उसका पति वहां मैगजीन पढ़ रहा है!
.
पति: हाय डार्लिंग!! ....तुम्हारे मम्मी पापा आये हैं
और वे सफ़र करके काफी थक गए थे..
इसलिए मैंने उन्हें हमारे बेडरूम में आराम करने भेज दिया!
क्या तुम उनसे मिली.
