TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 16 Feb, 2017

एक पत्नी रात को देरी से घर आयी.
जैसे ही अपने बेडरूम में पहुंची तो उसने देखा
कि बेड पर कम्बल के नीचे दो के बजाय चार पैर हैं
.
उसने बिना कुछ सोचे
समझे बेसबॉल बैट लाया और कम्बल पर जोर
जोर से मारने लगी!
.
ऐसा करने के बाद वह किचन में गयी और
पानी पीने लगी जैसे ही वह डाइनिंग टेबल की तरफ
मुड़ी उसने देखा उसका पति वहां मैगजीन पढ़ रहा है!
.
पति: हाय डार्लिंग!! ....तुम्हारे मम्मी पापा आये हैं
और वे सफ़र करके काफी थक गए थे..
इसलिए मैंने उन्हें हमारे बेडरूम में आराम करने भेज दिया!
क्या तुम उनसे मिली.

Related to this Post: