Manji 12:00:00 AM 10 Nov, 2017

एक पति-पत्नी अपनी कार से किसी शादी समारोह में जा रहे थे। अचानक रास्ते में उनकी कार का टायर पंचर हो गया। दोनों गाड़ी से उतरे।

पति काम पर लग गया और पत्नी ने बड़बड़ शुरू कर दी। क्यों जी, पत्थर लगाए कि नहीं, जैक है कि नहीं, जरा आराम से काम करो, जरा जल्दी करो, स्टेपनी ठीक है न, तुमसे बदलते बनेगा या नहीं, शादी का मुहूर्त निकल जाएगा, समय का ध्यान है कि नहीं।;

.

.

.
तभी वहां एक बाइक सवार गुजरा। वह उनके करीब रुका और पति से बोला, क्यों भाई, कुछ हेल्प करूं क्या?;

.

.
पति : भाई, थोड़ी देर बैठकर मेरी पत्नी से गप्पें मारो। तब तक मैं टायर बदल लूं!

Related to this Post: