Home
Forum
Login
Afsar
12:00:00 AM 13 Jun, 2017
इश्क़ है इश्क़ ये मज़ाक़ नहीं;
चंद लम्हों में फ़ैसला न करो।
Back
Forum
Related to this Post:
#353 ADMIN
11:05:58 PM 11 Jun, 2016
🤒घुटन_सी_होने_लगी_है_अब_💑इश्क़_जताते_हुए
लगता_है_😢खुद_ही_💔
टूट_गया_हूँ_👉🏻तुम्हे_😘मनाते_हुए_....😐
#725 ADMIN
04:48:54 PM 11 Dec, 2016
हंसी रोक कर दिखाओ ...
*एक बहुत ही सुंदर महिला थी*.
अपने बेटे को पास के मदरसे मे उर्दू सीखने के लिए भर्ती करवा आयी ...
उर्दू पढ़ाने वाला मौलाना उस महिला की सुंदरता के बारे में जानता था.
छुट्टी के समय मौलाना ने उसके बेटे से कहा : अपनी अम्मी को मेरा सलाम कहना....
बेटे ने आकर माँ को कह दिया कि मौलाना साहब ने आपको सलाम भेजा है ।
महिला ने भी बेटे के हाथों सलाम का उत्तर सलाम भेज कर दे दिया।
ये सिलसिला हफ्ते भर चला ...
महिला ने " पति " से परामर्श किया और अगले दिन बेटे से मौलाना को कहलवाया कि
"शाम को घर पर बुलाया है" ...
*मौलान खुश*...
3 दिन से नहाया नहीं था,
बासी शेरवानी को इस्तरी करवाया,
इत्र मारा और
पहुँच गया सुंदरी के घर..
महिला ने पहले आवभगत की,
चाय नाश्ता करवाया,
फिर, बेटे की पढ़ाई के बारे मे जानकारी ली।
मौलाना औपचारिक बातें करने के बाद, अपनी असलियत पे आया , कहा : माशा अल्लाह , आपको खुदा ने बड़ी फुर्सत में तराशा है -
लेडी : "वो तो है, शुक्रिया"
मौलाना : मुझे आपसे इश्क़ हो गया है मोहतरमा ...
लेडी : हाँ वो तो है, पर ये बात यदि मेरे पति ने सुन ली तो बहुत मुश्किल होगी,
वो आते ही होंगे ...
आप अभी जाइए, कल शाम को फिर आईयेगा तब बात करेंगे... मैं आपका इंतज़ार करूंगी ...
मौलाना चलने को हुआ ही था कि
बाहर से उस महिला के पति की आवाज़ आई : कौन घर में घुसा है, हरामखोर ?
मौलाना घबराया ... कहाँ छुप जाऊँ ?
महिला ने उसे फटाफट साड़ी पहना दी ,घूँघट कर दिया
और
गेहूँ पीसने वाली पत्थर की चक्की के पास बैठा दिया
और कहा : आप धीरे-धीरे गेहूँ पीसिए ...
मैं अभी उनको चाय वगैरह पिला कर बाहर भेजती हूँ,
आप मौका देखकर भाग जाना ।
मौलाना लगे चक्की चलाने और गेहूँ पीसने ...
पति ने प्रवेश किया और पूछा कि ये कौन महिला है ?
लेडी : पड़ोस मे नए किरायेदार आए हैं, उनकी पत्नी है,
गेहूँ पीसने आई हैं ....
पति - पत्नी बहुत देर तक हंसी मज़ाक और बातें करते रहे ...
1 घंटे बाद पति ने कहा : मैं जरा नुक्कड़ की दुकान से पान खा कर आता हूँ और बाहर निकल गया।
एक घंटे तक गेहूं पीसते-पीसते पसीने से तर बतर मौलाना ने
साड़ी उतार के फेंकी
और
आनन-फानन में वहाँ से सरपट हो लिए।
*15 दिन बाद* -
महिला के बेटे ने मदरसे में मौलाना से कहा : माँ ने आपको सलाम भेजा है" ...
.
.
.
*हरामखोरों, आटा खत्म हो गया होगा*
क्या 20 किलो आटा खा गए,
जो अब फिर से सलाम भेजा है ....
🏃😄😝
#1504 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
*इश्क़ की भी हया होती है..*♡
*जुबाँ से कब बयाँ होती है..*
✍💲✍
#1870 ADMIN
02:36:35 PM 12 Aug, 2016
मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं, लोग तेरे इश्क़ की आयतें,
किसी में इतना भी बस जाना अच्छा नहीं होता...❤
#2834 ADMIN
02:31:07 PM 01 Mar, 2017
दर्द की शर्त है कि महसूस करना होगा...
इश्क़ करना है तो हर बात पे मरना होगा...❤
#4216 ADMIN
12:58:46 PM 02 Aug, 2017
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं
#4306 ADMIN
03:39:26 PM 02 Aug, 2017
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
#5351 TIPU
12:00:00 AM 11 Feb, 2017
सुनो ठकुराईन, इश्क़ upsc के एग्जाम की तरह होता है.....
क्लियर हो जाए तो अफसर बना देता है.....
लटक जाए तो देवदास
#5390 TIPU
12:00:00 AM 11 Feb, 2017
ये इश्क़_नहीं_आसां बस इतना समझ लीजे, 9बज चुका है और
रात 2 बजे तक चैटियाना है।
#5479 Aman
12:00:00 AM 11 Feb, 2017
लड़का बार बार शर्ट पहन के शीशे के सामने मँडराए तो
.
समझ लेना चाहिए
.
नया नया इश्क़ है
.
और बिना शर्ट के मँडराए तो नया नया जिम....