Home
Forum
Login
Reena
12:00:00 AM 14 Aug, 2018
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब छीन लेती है..
मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया..
Back
Forum
Related to this Post:
#2278 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
👳कस्टमर :-
जन धन में खाता
खुलवाना है....!!
😞बैंक मैनेजर :-
खुलवा लो...!!
👳कस्टमर :-
क्या ये जीरो बैलेंस
में खुलता है.....!!
😁बैंक मैनेजर :-
(मन ही मन में .......
साला पता है फिर
भी पूछ रहा है)
हाँ जी फ्री में खुलवा लो....!!
👳कस्टमर : -
इसमें सरकार
कितना पैसा डालेगी ?
😏बैंक मैनेजर : -
जी अभी तो कुछ
पता नहीं....!!
👳कस्टमर : -
तो मैं ये खाता
क्यों खुलवाऊँ ?
😣बैंक मैनेजर : -
जी मत खुलवाओ....!!
👳कस्टमर : -
फिर भी सरकार
कुछ तो देगी.....!!
😉बैंक मैनेजर :-
आपको फ्री में
ATM CARD
दे देंगे.....!!
👳कस्टमर :-
जब उसमे पैसा
ही नहीं होगा तो
एटीएम का
क्या करूँगा?
😋बैंक मैनेजर : -
पैसे डलवाओ
भैया तुम्हारा खाता है.....!@
👳कस्टमर :-
मेरे पास पैसा
होता तो मैं पहले
नहीं खुलवा लेता,
तुम खाता खोल
रहे हो तो तुम
डालो न पैसे.....!!
😞बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
खुलवा रही है.....!!
👳कस्टमर :-
तो ये सरकारी
बैंक नहीं है ?
😉बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
तुम्हारा बीमा फ्री
में कर रही है ,
पुरे एक लाख का ,
👳कस्टमर : -
(खुश होते हुए)
अच्छा तो ये
एक लाख मुझे
कब मिलेंगे?
😜बैंक मैनेजर :-
(गुस्से में)
जब तुम मर
जाओगे तब
तुम्हारी बीबी
को मिलेंगे.....!!
👳कस्टमर :-
(अचम्भे से)
तो तुम लोग मुझे
मारना चाहते हो?
और मेरी बीबी से
तुम्हारा क्या मतलब है?
😣बैंक मैनेजर :-
अरे भाई ये हम
नहीं सरकार चाहती है...!!
👳कस्टमर :-
(बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब
सरकार मुझे
मारना चाहती है?
😖बैंक मैनेजर :-
अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है
या नहीं?
👳कस्टमर : -
नहीं पता का
क्या मतलब?
मुझे पूरी बात बताओ ,
😩बैंक मैनेजर : -
अरे अभी तो
मुझे भी पूरी
बात नहीं पता,
मोदी ने कहा कि
खाता खोलो तो
हम खोल रहे हैं.....!!
👳कस्टमर :'
अरे नहीं पता तो
यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर
को देखते हुए)
अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?
😠बैंक मैनेजर : -
मतलब तुम अपने
खाता से 5000
निकाल सकते हो ,
👳कस्टमर : -
(बीच में बात काटते हुए)
ये हुई ना बात,
ये लो आधार कार्ड,
2 फोटो और
निकालो 5000......!!
😲बैंक मैनेजर :-
अरे यार ये तो 6
महीने बाद मिलेंगे.......!!
👳कस्टमर :-
मतलब मेरे 5000
का इस्तेमाल 6
महीने तक तुम
लोग करोगे......!!
😫बैंक मैनेजर : -
भैया ये रुपये ही
6 महीने बाद आएंगे......!!
👳कस्टमर : -
झूठ मत बोलो,
पहले बोला कि
कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे,
फिर कहते हो
कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?
😤बैंक मैनेजर बेचारा :-
अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है,....
तुम चले जाओ,......
खुदा की कसम, ...
तुम जाओ,....
मेरी सैलरी इतनी नहीं है
कि .......
एक साथ
ब्रेन हैमरेज और हार्ट
अटैक दोनो का
ईलाज
करवा सकु.......!!
😀😀😀😀😀😀😀😀
👉 इसे भेजो
जितना भेजना Qki
ये तो अभी लॉन्च हुआ
hai
अभी तो
market में भी
new
आया hai.....!!
😛😀😝😄🙉😼😂👌
#8170 TIPU
12:00:00 AM 15 Feb, 2017
एक आदमी झूठ बोलने की वजह से
काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे
शहर मे चला गया।
एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत
को पता चला तो डरती हुई आयी और
बोली: बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे
व्यक्ति हो न...
आदमी बोला : लोगों की बात को दफा करो... मैं
तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और
ये
दिलकशी ...
.
बूढी औरत (शरमाती हुई ):
या अल्लाह ! लोग भी कितने जालिम है !! अच्छे भले सच्चे
इन्सान को झूठा कहते हैं।
#11922 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
झूठे हैं वो जो कहते हैं कि
हम सब मिट्टी से बने हैं,
मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं..।।
#12400 TIPU
12:00:00 AM 19 Feb, 2017
*खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ।*
*जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।।*
*करीब से देखा तो निकला रेत का घर ।*
*मगर दूर से इसकी शान बहुत है ।।*
*कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं ।*
*मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ।।*
*मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी ।*
*यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं ।।*❗❗❗
#13212 Aman
12:00:00 AM 24 Feb, 2017
गम में डूबा है सफर मेरी ज़िन्दगी का
मेरी झूठी मुस्कान पे लोग मुझे खुशमिज़ाज़ कहते हैं 🙃
#18249 Happy
12:00:00 AM 28 Mar, 2017
कस्टमर : जन धन में खाता खुलवाना है
बैंक मैनेजर : खुलवा लो
कस्टमर : क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है
बैंक मैनेजर : (मन ही मन में ……. पता है फिर भी पूछ रहा है) हाँ जी फ्री में खुलवा लो
कस्टमर : इसमें सरकार कितना पैसा डालेगी?
बैंक मैनेजर : जी अभी तो कुछ पता नहीं
कस्टमर : तो मैं ये खाता क्यों खुलवाऊँ ?
बैंक मैनेजर : जी मत खुलवाओ
कस्टमर : फिर भी सरकार कुछ तो देगी
बैंक मैनेजर : आपको फ्री में एटीएम दे देंगे
कस्टमर : जब उसमे पैसा ही नहीं होगा तो एटीएम का क्या करूँगा?
बैंक मैनेजर : पैसे डलवाओ भैया तुम्हारा खाता है
कस्टमर : मेरे पास पैसा होता तो मैं पहले नहीं खुलवा लेता, तुम खाता खोल रहे हो तो तुम डालो न पैसे
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार खुलवा रही है
कस्टमर : तो ये सरकारी बैंक नहीं है ?
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार तुम्हारा बीमा फ्री में कर रही है , पुरे एक लाख का
कस्टमर : (खुश होते हुए) अच्छा तो ये एक लाख मुझे कब मिलेंगे?
बैंक मैनेजर : (गुस्से में) जब तुम मर जाओगे तब तुम्हारी बीबी को मिलेंगे
कस्टमर : (अचम्भे से) तो तुम लोग मुझे मारना चाहते हो? और मेरी बीबी से तुम्हारा क्या मतलब है?
बैंक मैनेजर : अरे भाई ये हम नहीं सरकार चाहती है
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब सरकार मुझे मारना चाहती है?
बैंक मैनेजर : अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है या नहीं?
कस्टमर : नहीं पता का क्या मतलब? मुझे पूरी बात बताओ
बैंक मैनेजर : अरे अभी तो मुझे भी पूरी बात नहीं पता, मोदी ने कहा कि खाता खोलो तो हम खोल रहे हैं
कस्टमर : अरे नहीं पता तो यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर को देखते हुए) अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?
बैंक मैनेजर : मतलब तुम अपने खाता से 5000 निकाल सकते हो
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) ये हुई ना बात, ये लो आधार कार्ड, 2 फोटो और निकालो 5000
बैंक मैनेजर : अरे यार ये तो 6 महीने बाद मिलेंगे
कस्टमर : मतलब मेरे 5000 का इस्तेमाल 6 महीने तक तुम लोग करोगे
बैंक मैनेजर : भैया ये रुपये ही 6 महीने बाद आएंगे
कस्टमर : झूठ मत बोलो, पहले बोला कि कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे, फिर
कहते हो कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?
बैंक मैनेजर बेचारा : अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है, ….तुम चले जाओ,…… खुदा की कसम, …तुम जाओ, ….मेरी सैलरी इतनी नहीं है कि …….एक साथ ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक दोनो का ईलाज करवा सकु
#20196 Aman
12:00:00 AM 03 May, 2017
पति : हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्नी : किसी को अपने कंट्रोल में कर के,
अपनी मर्ज़ी के काम करवाना.
पति : चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं.
😉😝😉😝😉😝😂😂😂😜
#27037 Afsar
12:00:00 AM 12 Jun, 2017
ना जाने कितनी अनकही बातें,
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें;
लोग झूठ कहते हैं कि,
खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें!
#31273 Afsar
12:00:00 AM 18 Jun, 2017
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है,
मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया।
#32347 arman
12:00:00 AM 19 Jun, 2017
खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखिए यहाँ हैरान बहुत है।
करीब से देखा तो है रेत का घर,
दूर से मगर उनकी शान बहुत है।
कहते है सच का कोई सानी नही,
आज तो झूठ की आन बान बहुत है।
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूँ तो कहने को इंसान बहुत हैं।
वक्त पे न पहचाने ये अलग बात,
वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत है।