arman 12:00:00 AM 16 Jun, 2017

अब किसी से बात करना बोलना अच्छा नहीं लगता;
तुझे देखा है जब से दूसरा अच्छा नहीं लगता;

तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है;
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता;

यहाँ अहले मोहब्बत उम्र भर बर्बाद रहते हैं;
ये दरिया है इसे कच्चा घड़ा अच्छा नहीं लगता;

तेरे बारे में दिन भर सोचती ​रहते है लेकिन;
तेरे बारे में सबसे पूछना अच्छा लगता है;

मैं अब चाहत ​की उस मंज़िल ​पे आ ​पहुंचा हूँ;
​जहाँ तेरी तरफ किसी का देखना अच्छा नहीं लगता।

Related to this Post: