Afsar 12:00:00 AM 17 Jun, 2017

न मिलने का वादा, न आने की बातें;
कहाँ तक सुनें दिल जलाने की बातें;

हमेशा वही सर झुकाने की बातें;
कभी तो करो सर उठाने की बातें;

कोई इस ज़माने की कहता नहीं है;
सुनाते हो अपने ज़माने की बातें;

कहाँ तक सुने कोई इन रहबरों की;
हथेली पे सरसों उगाने की बातें;

तरस खायेंगी बिजलियाँ भी यक़ीनन;
जो सुन लें कभी आशियाने की बातें;

अजब-सी लगे हैं फ़क़ीरों के मुँह से;
किसी हूर की या ख़ज़ाने की बातें;

कभी जो हुईं थीं हमारी-तुम्हारी;
वो बातें नहीं हैं बताने की बातें।

Related to this Post: