दो आदमी आपस में बात कर रहे थे। पहला आदमी: यार मैं अपनी बीवी से बहुत परेशान हूँ। दूसरा आदमी: क्यों? पहला आदमी: यार मेरी बीवी सब कुछ बनाना जानती है, पर फिर भी घर पर कभी खाना नहीं बनाती। दूसरा आदमी: यार तुम तो बहुत खुशकिस्मत हो, मेरी बीवी को खाना बनाना भी नहीं आता पर फिर भी खाना बनाती रहती है।
