संता बंता और उनका एक दोस्त बीयर बार में बीयर पीने गए!
जब वह पीने लगे तो संता बोला लगता है
बाहर बारिश हो रही है
और हमारे पास छतरी भी नहीं है,
तीनों में ये बात चल पड़ी की छतरी लाने के लिए
कौन जाएगा गरमागरम बहस के बाद तय हुआ
कि बंता छतरी लेने के लिये घर जाये!
बंता ने गुस्से में कहा मेरे जाने पर
तुम मेरी सारी
बीयर पी जाओगे उन्होंने उसे विश्वास दिलाया
कि वे दोनों उसके हिस्से की बीयर नहीं पीयेंगे,
उसके हिस्से की ज्यों की त्यों रखी रहेगी
तब कहीं बंता छतरी लेने चला गया!
रात गहराने लगी
पर बंता वापिस लौटकर नहीं आया
संता अपने दोस्त को बोला क्यों न बंता के
हिस्से की बीयर
भी पी ही ली जाये अब तो वो आने से रहा!
दूसरा बोला मैं भी यही सोच रहा था आओ पीते हैं!
तभी बार के एक
कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई
अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा!
संता-बंता
