arman 12:00:00 AM 31 May, 2017

साथ तेरा जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा
तेरा ना छोड़ेंगे साथ कभी हर पल ख़्वाब सजने लगा

नहीं पता था ज़िन्दगी क्या होती हैं तुझसे मिलने से पहले
तुम आये ज़िन्दगी में मेरी तो सोया अरमान मचलने लगा

तुम ही से तो जुडी हैं अब हर खुशिया मेरी जानेमन
तुम्हारी छुहन से मेरा हर लम्हा अब महकने लगा

पता ना चला कब कौन सी डोर तेरी ओर खिंच लायी
तेरा साथ पाकर मेरा हर लम्हा खूबसूरत बनने लगा

Related to this Post: