Home
Forum
Login
ADMIN
12:17:25 PM 02 May, 2017
दिन में ना जाने कितनी
बार होता है ऐसा...
तेरी याद आना और
मेरा उदास हो जाना
♈🅱✍🏼
Back
Forum
Related to this Post:
#50569 MEHFIL
12:59:01, 22 October, 2025
जगमगाएंगे हर तरफ दीये,
घर में होगा लक्ष्मी जी का वास
दीपावली का यह शुभ दिन,
आपके लिए हो बेहद खास।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
#20 ADMIN
05:28:16 AM 11 Feb, 2016
एक लड़की सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी
पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ
बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो
लड़की – क्या करूँ बाबा मजा आता है
बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक चलाना भूल जाओगी
लड़की – आप दो दिन फेसबुक चला लो सारा योगा भूल जाओगे :) :)
#33 ADMIN
02:23:13 PM 11 Feb, 2016
शादी के पहले दिन लड़का नरभसा रहा था कि पत्नी से बात कैसे शुरू की जाये।
कमरे में पहुंचा। 5 मिनट के लिए तो दुल्हनके पास चुपचाप बैठा रहा। उसके बाद धीरे से बोला:
"का नाम ह तहार?" 😎??
दुल्हन शरमाते हुए बोली:
"काहे, बियाह के कार्ड पर तोहरे मौसी के नाम छापल रहल का.." 😧😧
#74 ADMIN
02:12:01 PM 11 Mar, 2016
करीब इतना रहो कि
रिश्तो में प्यार रहे
दूर भी इतना ही रहो कि
आने का इंतज़ार रहे
रखो उम्मीद रिश्तो के दरमियान इतनी कि
टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें !
🌸🍃 *मंगल प्रभात*🍃🌸
🌸 *आपका दिन शुभ हो*🌸
#79 ADMIN
03:14:40 PM 11 Mar, 2016
यारो 2016 ख़त्म होने मे 61 दिन ही बाकी है,
कोई गलती, गुस्ताख़ी, ख़ता हो गई हो तो...
-
-
-
-
-
-
-
-
-
.
.
.
..-
मेरे से माफ़ी माँग लेना,
मैं आज अच्छे मूड में हूँ !!
✋😝😛😄😛😝👊
#93 ADMIN
10:40:26 PM 11 Mar, 2016
रोज *तारीख* बदलती. है,
रोज. *दिन*. बदलते. हैं....
रोज. अपनी. *उमर*. भी बदलती. है.....
रोज. *समय*. भी बदलता. है...
हमारे *नजरिये* भी *वक्त* के साथ. बदलते. हैं.....
बस एक. ही. *चीज*. है. जो नहीं. बदलती...
और वो हैं *"हम खुद"....*
और बस इसी वजह से हमें लगता है. कि. अब *"जमाना"* बदल गया. है........
किसी शायर ने खूब कहा है,,
*रहने दे आसमा. ज़मीन कि तलाश. ना कर,,*
*सब कुछ। यही। है, कही और तलाश ना कर.,*
*हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,,,*
*जीने के लिए बस। एक खूबसूरत वजह। कि तलाश कर,,,*
*ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,,*
*अपने अपने हिस्से की "दोस्ती* *निभाएंगे,,*
*बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,,,*
*आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,,,*
*क्या भरोसा है. जिंदगी का ,*
*इंसान. बुलबुला. है पानी का ,*
*जी रहे है कपडे बदल बदल कर ,,*
*एक दिन एक " कपडे " में ले जायेंगे " कंधे " बदल बदल कर*.....
*परिवर्तन जरूरी हैं....*
#101 ADMIN
02:54:12 AM 11 Apr, 2016
पवित्र_ह्रदय_और_सच्ची_भावना
यह एक सत्य कहानी है धैर्य से पढ़ें डा. मार्क एक प्रसिद्ध कैंसर स्पैश्लिस्ट हैं, एक बार किसी सम्मेलन में भाग लेने लिए किसी दूर के शहर जा रहे थे। वहां उनको उनकी नई मैडिकल रिसर्च के महान कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जाना था। वे बड़े उत्साहित थे व जल्दी से जल्दी वहां पहुंचना चाहते थे। उन्होंने इस शोध के लिए बहुत मेहनत की थी। बड़ा उतावलापन था, उनका उस पुरुस्कार को पाने के लिए।
उड़ने के लगभग दो घण्टे बाद उनके जहाज़ में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उनके हवाई जहाज को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। डा. मार्क को लगा कि वे अपने सम्मेलन में सही समय पर नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों से रास्ता पता किया और एक टैक्सी कर ली, सम्मेलन वाले शहर जाने के लिए। उनको पता था की अगली प्लाईट 10 घण्टे बाद है। टैक्सी तो मिली लेकिन ड्राइवर के बिना इसलिए उन्होंने खुद ही टैक्सी चलाने का निर्णय लिया।
जैसे ही उन्होंने यात्रा शुरु की कुछ देर बाद बहुत तेज, आंधी-तूफान शुरु हो गया। रास्ता लगभग दिखना बंद सा हो गया। इस आपा-धापी में वे गलत रास्ते की ओर मुड़ गए। लगभग दो घंटे भटकने के बाद उनको समझ आ गया कि वे रास्ता भटक गए हैं। थक तो वे गए ही थे, भूख भी उन्हें बहुत ज़ोर से लग गई थी। उस सुनसान सड़क पर भोजन की तलाश में वे गाड़ी इधर-उधर चलाने लगे। कुछ दूरी पर उनको एक झोंपड़ी दिखी।
झोंपड़ी के बिल्कुल नजदीक उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। परेशान से होकर गाड़ी से उतरे और उस छोटे से घर का दरवाज़ा खटखटाया। एक स्त्री ने दरवाज़ा खोला। डा. मार्क ने उन्हें अपनी स्थिति बताई और एक फोन करने की इजाजत मांगी। उस स्त्री ने बताया कि उसके यहां फोन नहीं है। फिर भी उसने उनसे कहा कि आप अंदर आइए और चाय पीजिए। मौसम थोड़ा ठीक हो जाने पर, आगे चले जाना।
भूखे, भीगे और थके हुए डाक्टर ने तुरंत हामी भर दी। उस औरत ने उन्हें बिठाया, बड़े सम्मान के साथ चाय दी व कुछ खाने को दिया। साथ ही उसने कहा, "आइए, खाने से पहले भगवान से प्रार्थना करें और उनका धन्यवाद कर दें।"
डाक्टर उस स्त्री की बात सुन कर मुस्कुरा दिेए और बोले,"मैं इन बातों पर विश्वास नहीं करता। मैं मेहनत पर विश्वास करता हूं। आप अपनी प्रार्थना कर लें।"
टेबल से चाय की चुस्कियां लेते हुए डाक्टर उस स्त्री को देखने लगे जो अपने छोटे से बच्चे के साथ प्रार्थना कर रही थी। उसने कई प्रकार की प्रार्थनाएं की। डाक्टर मार्क को लगा कि हो न हो, इस स्त्री को कुछ समस्या है। जैसे ही वह औरत अपने पूजा के स्थान से उठी, तो डाक्टर ने पूछा,"आपको भगवान से क्या चाहिेए? क्या आपको लगता है कि भगवान आपकी प्रार्थनाएं सुनेंगे?"
उस औरत ने धीमे से उदासी भरी मुस्कुराहट बिखेरते हुए कहा,"ये मेरा लड़का है और इसको एक रोग है जिसका इलाज डाक्टर मार्क नामक व्यक्ति के पास है परंतु मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं उन तक, उनके शहर जा सकूं क्योंकि वे दूर किसी शहर में रहते हैं। यह सच है की कि भगवान ने अभी तक मेरी किसी प्रार्थना का जवाब नहीं दिया किंतु मुझे विश्वास है कि भगवान एक न एक दिन कोई रास्ता बना ही देंगे। वे मेरा विश्वास टूटने नहीं देंगे। वे अवश्य ही मेरे बच्चे का इलाज डा. मार्क से करवा कर इसे स्वस्थ कर देंगे।"
डाक्टर मार्क तो सन्न रह गए। वे कुछ पल बोल ही नहीं पाए। आंखों में आंसू लिए धीरे से बोले,"भगवान बहुत महान हैं।"
(उन्हें सारा घटनाक्रम याद आने लगा। कैसे उन्हें सम्मेलन में जाना था। कैसे उनके जहाज को इस अंजान शहर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कैसे टैक्सी के लिए ड्राइवर नहीं मिला और वे तूफान की वजह से रास्ता भटक गए और यहां आ गए।)
वे समझ गए कि यह सब इसलिए नहीं हुआ कि भगवान को केवल इस औरत की प्रार्थना का उत्तर देना था बल्कि भगवान उन्हें भी एक मौका देना चाहते थे कि वे भौतिक जीवन में धन कमाने, प्रतिष्ठा कमाने, इत्यादि से ऊपर उठें और असहाय लोगों की सहायता करें। वे समझ गए की भगवान चाहते हैं कि मैं उन लोगों का इलाज करूं जिनके पास धन तो नहीं है किंतु जिन्हें भगवान पर विश्वास है।
🙏🏻🌹शुभप्रभात 🌹🙏🏻
#140 ADMIN
07:32:50 AM 11 Apr, 2016
डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में
कितनी सिगरेट पिते हो?
मरीजः जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज
करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज
करना होगा, एक काम करो , एक नियम
बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक
सिगरेट पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू
किया।
कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम
सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से
तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।
मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20
बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम
नहीं है।
#147 ADMIN
07:51:04 AM 11 Apr, 2016
👗 कपड़े हो गए छोटे
🙈 लाज कहाँ से आए
🍞रोटी हो गई ब्रैड
💪 ताकत कहाँ से आए
🌺 फूल हो गए प्लास्टिक के
♨ खुशबू कहाँ से आए
👸चेहरा हो गया मेकअप का
👸🏿 रूप कहाँ से आए
👨 शिक्षक हो गए टयुशन के
📚 विद्या कहाँ से आए
🍱 भोजन हो गए होटल के
✊ तंदरुस्ती कहाँ से आए
📺 प्रोग्राम हो गए केबल के
🙏 संस्कार कहाँ से आए
💵 आदमी हो गए पैसे के
🙉 दया कहाँ से आए
🏭 धंधे हो गए हायफाय
🎄 बरकत कहाँ से आए
🔐 ताले हौ गए पासवर्ड
🎁 सैफटी कहाँ से आए
👳 भक्त हो गए स्वार्थी
👤 भगवान कहाँ से आए
👫 रिश्तेदार हो गये व्हाट्सऐप पे
💃🏃 मिलने कहाँ से आए
😂😂😪😥😰😂😂
: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......
"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..
उपवास अन्न का नही विचारों का करे....
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!
🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:
चिड़िया 🐥जब जीवित रहती है
तब वो किड़े-मकोड़े🐛 को खाती है।
और चिड़िया🐣 जब मर जाती है तब
किड़े-मकोड़े🐛 उसको खा जाती है।
☝
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है.
👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलियाँ बनाई जा सकती है।
👍 पर एक माचिस की तिली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया।
😐😐😐😐😐😐😐😐😐
☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना कर, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है
१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है।
एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पत्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि हमें
"हार" चाहिए।
➖♦➖♦➖♦➖
ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
ये SMS जरुर सबको भेजना ..ll
#161 ADMIN
11:00:28 AM 11 Apr, 2016
🙊
*मुहावरो के आधुनिक अर्थ ...*
*01. खुद की जान खतरे में डालना*
= शादी करना
*02. आ बैल मुझे मार*
= पत्नी से पंगा लेना
*03. दीवार से सर फोड़ना*
= पत्नी को कुछ समझाना
*04. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात*
= पत्नी का मायके से वापस आना
*05. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना*
= शादी की राय देना
*06. दुश्मनी निभाना*
= दोस्तों की शादी करवाना
*07. खुद का स्वार्थ देखना*
= शादी ना करना
*08. पाप की सजा मिलना*
= शादी हो जाना
*09. लव मैरिज करना*
= खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
*10. जिंदगी के मज़े लेना*
= कुँवारा रहना
*11. ओखली में सिर देना*
= शादी के लिए हाँ करना
*12. दो पाटों में पिसना*
= दूसरी शादी करना
*13. खुद को लुटते हुऐ देखना*
= पत्नी की मांग पूरी करना
*14. शादी के फ़ोटो देखना*
= गलती पर पश्चाताप करना
*15. शादी के लिए हाँ करना*
= स्वेच्छा से जेल जाना
*16. शादी करना*
= बिना अपराध की सजा पाना
*17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना*
= दुसरो के दुःख से खुश होना
*18. साली आधी घर वाली*
= वो स्कीम
जो
दूल्हे को
बताई
जाती है
लेकिन
दी नहीं जाती ...