घोंचू ने अपने दोस्त पोंचू से कहा- मैं अपनी बीवी की वजह से एक दिन नरक में जाऊंगा, हर दिन झूठ जो बोलना पड़ता है।
पोंचू ने हैरान होकर पूछा- ऐसा क्यों है मेरे भाई?
घोंचू- रोज सुबह-शाम सजने-संवरने के मेरी बीवी पूछती है कि मैं कैसी लग रही हूं।
…………………………………………………
बॉयफ्रेंड ने अपनी शेखी बघारते हुए गर्लफ्रेंड से कहा- मेरे पापा के सामने सब लोग कटोरा लेकर खड़े रहते हैं।
गर्लफ्रेंड ने अचंभित होकर पूछा- आखिर तुम्हारे पापा करते क्या हैं??
बॉयफ्रेंड ने धीरे से कहा- वो, गोलगप्पे बेचते है।
…………………………………………………
लड़का- मेरा दिल मोबाइल है और तुम उसकी सिम कार्ड हो।
लड़की- एक बात बताओगे?
लड़का- हां, पूछो?
लड़की- तुम्हारा मोबाइल दो सिम कार्ड वाला तो नहीं है ना?
…………………………………………………
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है....!
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है...!
…………………………………………………
लड़का- आय लव यू...! ....
......
लड़की- तुम पागल हो क्या...? मैं शादीशुदा हूं...।
....मेरा पति है और एक बॉयफ्रेंड भी है ऑफिस में।
....और मेरा एक्स-बॉयफ्रेंड मेरे पड़ोस में ही रहता है।
...और कल ही मेरे बॉस ने प्रपोज किया है और मैं उन्हें मना नहीं कर सकती...।
....
....
...और वैसे भी मेरा एक के साथ सीरियस मैटर है.....।
....
...
लड़का- (काफी देर देखने के बाद)...
.....
.....
.....
यार, देख ले कहीं एडजस्ट होता हो तो....।
