Home
Forum
Login
GYANI
Kanpuriya
14:06:03, 24 October, 2025
अपने उद्देश्य की खोज करो
और उसी के लिए जियो
Back
Forum
Related to this Post:
#744 ADMIN
10:39:19 PM 11 Dec, 2016
एक बार पचास लोगों का ग्रुप। किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।
मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि स्पीकर अचानक
ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप
सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने
ऐसा ही किया।
अब गुब्बारों को एक दुसरे कमरे में रख दिया गया।
स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर
अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा।
सारे पार्टिसिपेंट्स
तेजी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने
लगे।
पर इस अफरा-तफरी में किसी को भी अपने नाम
वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था…
👻 5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर
बुला लिया गया।
स्पीकर बोला , ” अरे! क्या हुआ , आप
सभी खाली हाथ क्यों हैं ? क्या किसी को अपने नाम
वाला गुब्बारा नहीं मिला ?” ”
😂😂 नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर
हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…”, एक
पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला।
🏉“कोई बात नहीं , आप लोग एक
बार फिर कमरे में जाइये , पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे
अपने हाथ में ले और उस व्यक्ति को दे दे जिसका नाम उसपर
लिखा हुआ है । “, स्पीकर ने निर्दश दिया।
🏉एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे
में किसी तरह की अफरा- तफरी नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे
को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये।
स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा ,
☝☝” बिलकुल यही चीज हमारे जीवन में भी हो रही है।
हर कोई अपने लिए ही जी रहा है , उसे इससे कोई
मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है , वह तो बस पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है , पर बहुत ढूंढने के बाद
भी उसे कुछ नहीं मिलता ,
👉👉 हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में छिपी हुई है।
👌👉 जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे
👌👉तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी।
✌👌 👇
और यही मानव-
जीवन का उद्देश्य भी है 👍👍
#43327 mahboob
12:00:00 AM 11 Oct, 2017
आज हर आदमी के पास एवरेज 500 से ज्यादा पोस्ट आ जाती है जो अधिकतर रिपीट होती है। अधिकांश पोस्ट बिना देखे लोग डिलीट मार देते है।अब तो वाट्सप एलर्जी होने लगी है।
कोई सुविधा मिली है तो इसका ये मतलब नहीं के उसका दुरूपयोग करे और उसका importance ही ख़त्म कर दें।
और ये सबके साथ हो रहा है,
जब सब परेशान हैं तो आइये कुछ ऐसा करें :
1 गुड़ मोर्निंग, सुप्रभात और फूल फुलवारी, की फ़ोटो भेजना बंद करे
2 कोई नई बात जो सबके हित की हो केवल उसे पोस्ट करें ताकि आपकी एक पहचान बने कि आप बेकार पोस्ट नही भेजते।
3.अंधविश्वास फैलाने वाले मेसिज बिलकुल ना भेजें।
4.अपने ग्रुप में केवल वही बात लिखें जो कि ग्रुप में आपके साथियों को आगे बढ़ने में मदद करें
5. जिस उद्देश्य के लिए ग्रुप बनाया है केवल उसकी बात करें लंबी कहानी डाल कर उसे बोरिंग ना बनाएँ।
आशा है कि आप इस विषय पर विचार करेंगे
धन्यवाद