Home
Forum
Login
GYANI
Kanpuriya
16:28:15, 3 November, 2025
ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम…।
Back
Forum
Related to this Post:
#1176 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक स्कूल में फंक्शन में ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग हुई.......
😸हेडमास्टर फोटो ग्राफर से:- 20 रुपये बहुत होते है| स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो.
😉हेडमास्टर टीचर से:- फोटो के लिये सभी बच्चों से 30-30 रुपये लेकर आने को बोल दो.
😋टीचर क्लास में :”सुनो बच्चो कल तुम लोगो
का फोटो शूट होगा ,, .
सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना ,,
.
.
शरारती बच्चा :😠 “ये सब टीचर लोगो की
मिली भगत होती है ,,
एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से
50_50 रूपये लिए जा रहे है ,, .
.
.
फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में
बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को
मिलेगा ठेंगा.
भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया😠 ,, . .
At home-
😜शरारती बच्चा : “ मम्मी कल स्कूल में ग्रुप
फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये
मंगाए है .. . .
👵माँ : 100 rs!!😧
खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने ,, .. फिर
हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे.
रुक बेटा में तेरे पप्पा से लेकर देती हूँ …
मम्मी पापा से : 👦अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!”
👻😂😆😆
👉बताओ कैसे ख़त्म होगा भ्रष्टाचार .....?
😷🙈🙉🙊
#2115 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
❤👑बहुत ही सुंदर पंक्तियां👑❤
✨पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..
जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।
दूध बिकने के बाद
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है
जब दूध मित्र को अलग होते देखता है
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,
जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।
पर
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।
रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,
खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए।😘😊👍🏻
मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?
आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?
मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?
डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?
एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से अगर किसी दिन एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?
✍🏻 *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।
✍🏻 *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं
✍🏻 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।
✍🏻 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!
✍🏻 *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......
✍🏻 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"
✍🏻 *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है
✍🏻 *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है...........
*Be Positive..*👍
#8817 TIPU
12:00:00 AM 15 Feb, 2017
एक अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद ,
भूख ही नही लगती खाना खाने के बाद...!!.
.
मेरे पास 8 समोसे थे, जो मेने खा लिए,
1 तेरे आने से पहले 7 तेरे जाने के बाद....!!!!नींद ही नही आती मुझे सोने के बाद,
नज़र कुछ नही आता आँखें बंद होने के बाद....!!!!
डॉक्टर से जो पूछा इसका इलाज़, देकर 4 टॅब्लेट्स,
बोला...., खा लेना 2 जागने से पहले, 2 सोने के बा
#9079 TIPU
12:00:00 AM 16 Feb, 2017
**दुखी ग़ज़ल** frown.png
एक अजीब सी हालत हैं तेरे जाने के बाद ,
भूख ही नहीं लगती खाना खाने के बाद
मेरे पास 8 समोसे थे जो मैंने खा लिए
1 तेरे आने से पहले 7 तेरे जाने के बाद
नींद ही नहीं आती मुझे सोने के बाद
नज़र कुछ नहीं आता आँखे बंद होने के बाद
डॉक्टर से जो पुछा इसका इलाज़ ,
देकर 4 टैबलेट बोला
खा लेने 2 जागने से पहले 2 सोने के बाद
#10853 Aman
12:00:00 AM 17 Feb, 2017
💕💕ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम,
वो जमाना गया जब तेरे दीवाने थे हम।💕💕
#11432 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
*"ना मुस्कुराने को जी चाहता है,*
*ना आंसू बहाने को जी चाहता है,*
*लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,*
*बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है|*
*"सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी,*
*या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी!*
*वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली,*
*अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी !!"*
#11590 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
*हे मेरे श्याम बाबा...*
*आने वाले समय मे*
*मेरी एक बात मान लेना.*
*तेरे दर पर आकर कही ना जाऊँ*
*कुछ इस तरहा मुझे*
*अपनी चौखट से बांध लेना..!!*
*माना मेरे कर्म इतने अच्छे नही*
*गुनाहगार मान कर ही सही*
*बस मेरा हाथ थाम लेना..!!*
*🙏🏻जय श्री श्याम जी*🙏🏻
#16876 KKMEENA
12:00:00 AM 19 Mar, 2017
खूबसुरत सोच
यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!
ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!
सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!
मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!
इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!
ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!
यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा.
#17859 Happy
12:00:00 AM 26 Mar, 2017
खूबसुरत सोच
यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!
ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!
सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!
मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!
इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!
ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!
यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा.
#21040 Rakesh
12:00:00 AM 06 May, 2017
शुक्रिया तेरा तेरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वरना ये महफ़िल ए जज़्बात अधूरी रहती