6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया।
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला -
बेटा, मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।
चिंटू - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ,
ISO 200 के अंदर रखना,
हाई रिज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए।
वरना पैसे नहीं मिलेंगे। काम पर ध्यान दे।
बोलता है कबूतर निकलेगा। तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में।
