Afsar 12:00:00 AM 20 Jul, 2017

संता बहुत ज्यादा सिगरेट और दारु पीता था,
एक रात संता जैसे ही ऑफिस से दारु पी के लौटा

बीवी – आइये स्वामी, खाना तैयार है
संता – क्या बात है ?

आज कल तुम दारु पीने से नहीं रोकती मुझे
बीवी – अरे परसों वो LIC बीमा वाला

आपके मरने के फायदे बता गया है ना इसलिए 🙂 🙂
संता की सारी दारु उतर गई 🙂

Related to this Post: